हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जींद: स्कूलों में कोरोना का कहर, 11 छात्र समेत 8 अध्यापक संक्रमित - जींद सरकारी स्कूल ताजा समाचार

जींद में बुधवार को 11 बच्चों के साथ 8 टीचर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. स्कूलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट हो गया है.

8 teacher found corona positive jind
8 teacher found corona positive jind

By

Published : Nov 18, 2020, 10:27 PM IST

जींद: जब से प्रदेश में स्कूल खुले हैं तब से कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. सिर्फ छात्र ही नहीं बल्कि अध्यापक भी कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं. बुधवार को जींद में 11 छात्रों के 8 टीचर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

इस मामले में स्कूल इंचार्ज का कहना है कि कोरोना के मामले बढ़ने की दशा में उच्च अधिकारियों को फैसला लेना होता है कि स्कूलों को खुला रखा जाए या बंद किया जाए. अभी तक उच्च अधिकारियों की तरफ से कोई आदेश नहीं मिला है.

जींद सामान्य अस्पताल के डिप्टी सिविल सर्जन डॉ गोपाल गोयल ने बताया की जींद में आज 11 बच्चों के साथ 8 टीचर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. स्कूलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट हो गया है. सभी स्कूलों में कोरोना टेस्टिंग के दिए आदेश दे दिए गए हैं. दिल्ली के साथ हरियाणा में भी कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब कोरोना के तहत मृत्यु दर भी बढ़ी है. एक दिन में कोरोना के कुल 66 मामले सामने आए हैं.

ये भी पढ़ें- 8 महीने बाद खुली कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी, सोशल डिस्टेंसिंग के साथ दो बैच में दिए जा रहे लेक्चर

जींद जिले में 10 मोबाइल टीमें भी सैम्पलिंग लेने का काम कर रही है, जो शिक्षण संस्थाओं/स्कूलों मे जाकर सैंपलिंग कर रहे हैं. जिला प्रशासन द्वारा ऐतिहात के तौर पर फैसला लिया गया है कि जिस स्कूल में जिला कक्षा का विद्यार्थी कोरोना संक्रमित पाया जाएगा, उस कक्षा को चार दिन के लिए बंद रखा जाएगा, ताकि इस दौरान स्कूल की साफ-सफाई के साथ-साथ कोरोना वायरस को खत्म करने वाली दवाई का छिडकाव करवाया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details