हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

विदेशों से आने वाले लोगों के लिए जींद में 11 होटलों को बनाया गया क्वारंटाइन सेंटर - jind news

जींद जिला उपायुक्त डॉ. आदित्य दहिया ने बताया कि विदेश से जिले में आने वाले लोगों के लिए जिला प्रशासन द्वारा तमाम प्रबंध पूर्ण कर लिए गए हैं. उन्होंने बताया कि इन लोगों के ठहरने के लिए 11 होटलों को क्वारंटाइन सेंटर बना दिया गया है.

hr_jin_03_nri_hotel_pic_7203367
hr_jin_03_nri_hotel_pic_7203367

By

Published : May 9, 2020, 10:29 PM IST

जींद: केन्द्र सरकार ने विदेशों में फंसे भारतीयों को स्वदेश लाने के लिए कार्य शुरू कर दिया है. गृह मंत्रालय द्वारा सभी प्रदेशों को निर्देश जारी किए गए हैं कि वो अपने-अपने राज्यों के सभी जिलों में इन लोगों को क्वारंटाइन करने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध समय रहते पूरे करें.

इसको लेकर जिला उपायुक्त डॉ. आदित्य दहिया ने बताया कि विदेश से जिले में आने वाले लोगों के लिए जिला प्रशासन द्वारा तमाम प्रबंध पूर्ण कर लिए गए हैं. उन्होंने बताया कि इन लोगों के ठहरने के लिए 11 होटलों को क्वारंटाइन सेंटर बना दिया गया है.

उन्होंने बताया कि यहां ये लोग 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन होंगे. उन्होंने बताया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं कि वो यहां ठहरने वाले सभी लोगों के स्वास्थ्य जांच करने के लिए टीमों का गठन करें और इन टीमों द्वारा सभी लोगों का कोविड-19 टेस्ट अवश्य करवाया जाए.

जिला प्रशासन द्वारा जिले के बुलबुल टूरिस्ट कॉम्पलैक्स, होटल उत्तम पैलेस, होटल दीप पैलेस, होटल हवेली, होटल उत्सव, होटल सागर, होटल रोज कसल, होटल अभिनंदन, होटल जेपी गोल्ड, होटल उमराव इन, नरवाना स्थित होटल मितासो और होटल सिटी पार्क को क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है.

इन 11 होटलों के 162 कमरों को विदेशों से लाए जाने वाले भारतीयों को ठहराने के लिए प्रयोग किया जाएगा. उन्होंने सभी होटल मैनेजरों /संचालकों को निर्देश दिए हैं कि वो सरकार द्वारा जारी निर्देशों की अनुपालना करते हुए होटलों में ठहरने वाले लोगों को निर्धारित सुविधाएं उपलब्ध करवाएं.

होटल संचालकों को इन व्यक्तियों के लिए नाशता, लंच, डिनर, मिनरल वाटर की दो बोतलें, चाय, कॉफी बनाने के लिए आवश्यक सामग्री उपलब्ध करवानी होगी. ये भी निर्देश दिए गए हैं कि इन सुविधाओं के अलावा होटल संचालकों को टीवी, वाई फाई व होटल द्वारा उपलब्ध करवाई जाने वाली अन्य आवश्यक सुविधाएं भी उपलब्ध करवानी होंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details