हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बर्ड फ्लू के खतरे के बीच जींद में अचानक हुई 10 कौवों की मौत - jind bird flu

अब हरियाणा के जींद जिले में भी बर्ड फ्लू के दस्तक की संभावना जताई जा रही है. यहां 10 कौवों की संदिग्ध मौत हुई है, जिसके बाद जिले के पोल्ट्री फार्म्स को एडवाइजरी जारी कर दी गई है.

jind district of haryana bird flu
jind district of haryana bird flu

By

Published : Jan 7, 2021, 9:29 PM IST

जींद:अभी कोरोना का डर खत्म नहीं हुआ था कि लोगों में अब बर्ड फ्लू का खौफ बढ़ता जा रहा है. पंचकूला में जहां लाखों मुर्गियों की असामान्य मौत हुई. वहीं अब हरियाणा के जींद जिले में भी बर्ड फ्लू के दस्तक की संभावना जताई जा रही है.

जींद में 10 कौवों की मौत.

यहां 10 कौवों की संदिग्ध मौत हुई है, जिसके बाद जिले के पोल्ट्री फार्म्स को एडवाइजरी जारी कर दी गई है. दरअसल, जींद के कलोदा गांव में 10 मरे हुए कौवे मिले हैं. कौवौं की मौत से एनिमल हसबेंडरी एवं डायरिंग विभाग में हड़कंप मच गया.

ये भी पढे़ं-अंबाला में बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट, पशुपालन विभाग ने किया 26 टीमों का गठन

विभाग ने मामले में तुरंत संज्ञान लेते हुए कौवों के शव को तुरंत जालंधर बर्ड फ्लू लैब में भेजा है. वहीं विभाग ने जिले में पोल्ट्री फार्म्स के लिए एडवाइजरी जारी कर दी है. पोल्ट्री फार्मों में किसी भी बाहरी व्यक्ति के अंदर आने पर मनाही कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details