जींद:अभी कोरोना का डर खत्म नहीं हुआ था कि लोगों में अब बर्ड फ्लू का खौफ बढ़ता जा रहा है. पंचकूला में जहां लाखों मुर्गियों की असामान्य मौत हुई. वहीं अब हरियाणा के जींद जिले में भी बर्ड फ्लू के दस्तक की संभावना जताई जा रही है.
यहां 10 कौवों की संदिग्ध मौत हुई है, जिसके बाद जिले के पोल्ट्री फार्म्स को एडवाइजरी जारी कर दी गई है. दरअसल, जींद के कलोदा गांव में 10 मरे हुए कौवे मिले हैं. कौवौं की मौत से एनिमल हसबेंडरी एवं डायरिंग विभाग में हड़कंप मच गया.