झज्जर: झज्जर में अज्ञात बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर एक युवक को गोलियों से भून डाला. जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई. बदमाश सफारी गाड़ी में सवार होकर आए थे और घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए. मृतक की पहचान खेड़ी खुम्मार के रहने वाले आशुतोष के रूप में हुई है.
पुलिस के अनुसार बीती देर रात आशुतोष को हमलावरों ने फोन कर उसे घर से बुलाया था. आशुतोष बाइक पर सवार होकर अपने एक साथी के साथ जैसे ही कच्चा बेरी रोड स्थित महाराजा होटल के पास पहुंचा तो उसी दौरान सफारी गाड़ी में सवार होकर आए बदमाशों ने उसे बीच रास्ते में ही रोक लिया और इससे पहले की आशुतोष कुछ समझ पाता हमलावरों ने उस पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी.