झज्जर:जिले के सेक्टर 9 के पास तेज रफ्तार कार ने एक किशोर को कुचल दिया. जिसके चलते किशोर की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान सचिव निवासी झज्जर के रूप में हुई है. पुलिस ने परिजनों के बयान पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक ये हादसा उस समय हुआ, जब किशोर सड़क पर पैदल जा रहा था. उसी दौरान एक तेज रफ्तार कार ने युवक को कुचल दिया. हादसे के बाद कार चालक कार लेकर मौके से फरार हो गया. जिसके बाद आस पास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
झज्जर में तेज रफ्तार कार ने किशोर को कुचला, मौके पर हुई मौत हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और किशोर के शव को पोस्टमार्टम के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल भिजवाया.
इस संबंध में जांच अधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि फिलहाल इस मामले में आरोपी कार चालक की पहचान नहीं हो गई है, लेकिन पुलिस ने कार का नंबर ट्रेस कर लिया है. उम्मीद है कि आरोपी कार चालक को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि परिजनों के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
ये भी पढ़ें:लड़की की शादी के लिए मना करने पर हुई बाप की दर्दनाक मौक, आरोपी गिरफ्तार