झज्जर: सोमवार 16 जनवरी यानि आज योनेक्स-सनराइज ऑल इंडिया जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट ( All India Junior Ranking Badminton Tournament) के समापन समारोह में हरियाणा बैडमिंटन एसोसिएशन के चीफ पैट्रन व हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता बतौर मुख्य अतिथि भाग ले रहे हैं. यह जानकारी हरियाणा बैडमिंटन एसोसिएशन के महासचिव और प्रतियोगिता के आयोजक सचिव अजय कुमार सिंघानिया ने रविवार को दी.
बता दें कि एचएल सिटी में चल रही योनेक्स-सनराइज ऑल इंडिया जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट (badminton tournament 2023) के छठे दिन रविवार को अंतिम आठ का मुकाबला खेला गया. जिसमें खिलाड़ियों ने खूब दम-खम दिखाया. बैडमिंटन के रोचक मुकाबलों ने दर्शकों की खूब तालियां बटोरी.
सिंघानिया ने बताया कि प्रतियोगिता में भारत के कोने-कोने से लगभग 1 हजार 100 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, जिसमें लगभग 650 लड़के व 450 लड़कियां खिलाड़ी शामिल हैं. उन्होंने रविवार को आयोजित बैडमिंटन टूर्नामेंट के परिणामों की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि पूरे देश से आए सभी बैडमिंटन खिलाड़ी इस आयोजन से काफी प्रभावित हो रहे हैं.