हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बादली में गरजे योगी, बोले- कांग्रेस ने गरीबों तक नहीं पहुंचने दी सरकार की योजनाएं - योगी आदित्यनाथ की रैली हरियाणा

उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने झज्जर के बादली में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. एक तरफ जहां उन्होंने बीजेपी सरकार की जमकर तारीफ की तो दूसरी तरफ कांग्रेस पर भी निशाना साधा.

योगी आदित्यनाथ

By

Published : Oct 12, 2019, 11:47 PM IST

झज्जर: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के लिए तमाम सियासी पार्टियां लगातार प्रचार में जुटी हुई है. निवर्तमान कृषि मंत्री और बीजेपी उम्मीदवार ओपी धनखड़ के लिए प्रचार करने उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ झज्जर जिले की बादली विधानसभा में पहुंचे. जहां उन्होंने चुनावी जनसभा को संबोधित किया.

बादली में योगी आदित्यनाथ की जनसभा
उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंच से कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और बीजेपी की नीतियों का जमकर बखान भी किया. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने का फैसला ऐतिहासिक है और ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कारण ही संभव हो पाया है.

बादली में गरजे योगी

कांग्रेस पर योगी आदित्यनाथ का निशाना
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछले 70 सालों में कांग्रेस पार्टी ने कभी भी गरीब और जरूरतमंद तक सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को पहुंचने नहीं दिया, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 5 साल के कार्यकाल में गरीबों और जरूरतमंद व्यक्तियों तक सरकार की हर एक पॉलिसी पहुंच पाई है.

ये भी पढ़िए:अनुच्छेद 370 का विरोध करने वाली कांग्रेस वोट की सही हकदार नहीं- योगी आदित्यनाथ

योगी ने की मनोहर सरकार की तारीफ
वहीं मनोहर सरकार की तारीफ करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हरियाणा में पिछले 5 साल में मनोहर लाल खट्टर की सरकार ने भय और भ्रष्टाचार को मिटाने का काम किया है. इतना ही नहीं सरकार ने ईमानदारी के साथ काम करते हुए 72 हजार युवाओं को नौकरी देने का भी काम किया. साथ ही पिछले 5 साल के कार्यकाल में बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ अभियान को भी भारी सफलता मिली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details