हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

झज्जर: ऑडियो वायरल मामले में राज्य मंत्री ओम प्रकाश यादव के समर्थन में आया यादव समाज - ओपी यादव के खिलाफ एफआईआर

झज्जर में यादव सभा द्वारा एसडीएम को मुख्यमंत्री मनोहर लाल और गृहमंत्री अनिल विज के नाम ज्ञापन सौंपा गया. इस दौरान मंत्री ओम प्रकाश यादव के खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर को दर्ज करने की मांग रखी गई.

Yadav Sabha in Jhajjar submitted memorandum to SDM
ऑडियो वायरल मामले में राज्य मंत्री ओम प्रकाश यादव के समर्थन में आया यादव समाज

By

Published : Sep 3, 2020, 7:29 PM IST

झज्जर:बीते दिनों एक ऑडियों क्लिप को लेकर महेंद्रगढ़ की एसपी द्वारा मंत्री ओम प्रकाश यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई थी. इस मामले में झज्जर जिले की यादव सभा ने एक बैठक का आयोजन कर एफआईआर को रद्द करने के लिए एसडीएम को सरकार के नाम एक ज्ञापन सौंपा.

गुरुवार को जिला यादव सभा द्वारा श्री कृष्ण धर्म शाला में एक बैठक की. इस दौरान जिला प्रधान विरेंद्र दरोगा, जिला सचिव देवेंद्र यादव, एडवोकेट उदयभान यादव, संतराम नंबरदार, संजय यादव और यादव सभा से जुड़े लोग मौजुद रहे.

बैठक में सीएम मनोहर लाल खट्टर के अलावा गृहमंत्री अनिल विज से मामले में हस्तक्षेप कर एफआईआर को रद्द करने की मांग रखी गई. वहीं एसडीएम को मुख्यमंत्री मनोहर लाल और गृहमंत्री अनिल विज के नाम ज्ञापन सौंपा गया.

ये भी पढ़ें: सोहना: हैदराबाद की युवती को फेसबुक पर प्यार करना पड़ा महंगा

ABOUT THE AUTHOR

...view details