हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

झज्जर: पेमेंट नहीं मिलने पर बादली खरीद केंद्र के श्रमिकों ने की हड़ताल - बादली परचेज सेंट वर्कर हड़ताल

शनिवार की सुबह बादली खरीद केंद्र के 55 श्रमिक कामकाज छोड़कर मेन गेट पर बैठ गए. श्रमिकों की मांग है कि वो 15 अप्रैल से मंडी में काम कर रहे हैं. लेकिन उन्हें अभी तक उनकी मजदूरी नहीं दी गई है.

workers of badli purchase center went on strike
workers of badli purchase center went on strike

By

Published : Apr 25, 2020, 8:57 PM IST

झज्जर:गेहूं और सरसों के लिए बादली में बनाए गए खरीद केंद्र के श्रमिक पेमेंट नहीं मिलने पर हड़ताल पर चले गए. जिसके चलते शनिवार को कामकाज बाधित हो गया. अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर श्रमिकों को पेमेंट देने का आश्वासन दिया. लेकिन श्रमिक काम पर नहीं लौटे. हालांकि बाद में आढ़तियों ने बाहरी श्रमिकों की मदद से कामकाज शुरू कर दिया है.

शनिवार की सुबह बादली खरीद केंद्र के 55 श्रमिक कामकाज छोड़कर मेन गेट पर बैठ गए. श्रमिकों की मांग है कि वो 15 अप्रैल से मंडी में काम कर रहे हैं. लेकिन उन्हें अभी तक कोई पैसा नहीं दिया गया है. मजदूरों का कहना है कि अभी तक आढ़तियों ने उनकी कुल मजदूरी के पैसे भी नहीं बताए हैं.

पेमेंट नहीं मिलने पर बादली खरीद केंद्र के श्रमिकों ने किया हड़ताल

मजदूरों ने बताया कि शुक्रवार की शाम को जब मजदूरी की मांग की गई तो आढ़तियों ने प्रशासन से पैसे मांगने को कहा. जबकी प्रशासनिक अधिकारियों ने उन्हें बताया कि मजदूरी के पैसे आढ़ती ही देंगे. जिसके बाद श्रमिकों ने हड़ताल पर जाने का फैसला किया है.

इस संबंध में बीडीपीओ रामकरण शर्मा ने कहा कि श्रमिकों की दिहाड़ी हर हाल में मिलेगी. उन्होंने कहा कि आढ़तियों से मजदूरी दिलाई जाएगी. उन्होंने कहा कि श्रमिकों को आढ़तियों और मार्केट कमेटी से बातचीत करने के बाद ही काम करना चाहिए.

श्रमिकों के हड़ताल पर जाने के बाद खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी रामकरण शर्मा खरीद केंद्र पर पहुंचे और श्रमिकों को समझाने का काफी प्रयास किया. रामकरण शर्मा ने श्रमिकों को आश्वासन दिया कि उन्हें पूरी दिहाड़ी मिलेगी. किसी भी सूरत में दिहाड़ी नहीं रोकी जाएगी. लेकिन श्रमिकों ने दिहाड़ी नहीं मिलने तक काम नहीं करने का फैसला किया है.

वहीं कामकाज ठप्प होने की वजह से गेट के बाहर जाम लग गया. जिसके बाद आढ़तियों ने बाहर से मजदूरों को मंगाकर काम शुरू कर दिया.

इसे भी पढ़ें:हरियाणा समेत 6 राज्यों में स्वामित्व योजना का आगाज, ग्रामीणों को मिलेगा जमीन का मालिकाना प्रमाण पत्र

ABOUT THE AUTHOR

...view details