झज्जर: एडीजीपी क्राइम देशराज सिंह ने पुलिस कर्मचारियों से अपील की थी कि वो लॉक डाउन के दौरान किसी पर डंडे ना बरसाएं. लेकिन उनकी इस अपील का असर नहीं दिखा. महिला थाना पुलिस ने बेवजह घर से बाहर घूमने वालों पर लाठीचार्ज किया. इसेक बाद महिला पुलिसकर्मियों ने बेवजह घर से बाहर घूमने वालों के चालान भी काटे.
एडीजीपी क्राइम देशराज ने कहा था कि लॉक डाउन के आदेशों को तोड़ने वालों के खिलाफ भारी भरकम चालान किया जाए और उनको हवालात की सैर करवाई जाए. ताकि वो मामले को गंभीरता से लें. एडीजीपी क्राइम देशराज ने बेवजह बाहर घूमने वालों पर लाठीचार्ज ना करने का भी आदेश दिया था, लेकिन उनकी इस आदेश का असर महिला पुलिसकर्मियों पर नहीं दिखा.
झज्जर की महिला पुलिस कर्मचारी लॉकडाउन में कानून का पालन कराने के लिए सड़कों पर उतरी. उस दौरान उन्हें सड़क पर कुछ युवक बेवजह घूमते दिखाई दिए. जिसके बाद पुलिसकर्मयों ने उनपर डंडे बरसाने शुरू कर दिए. महिला थाना कर्मचारियों ने बेवजह घूमने वालों को दौड़ा दौड़ा कर पीटा.