हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

झज्जर में महिला पुलिसकर्मियों ने लॉक डाउन तोड़ने वालों पर बरसाए डंडे - झज्जर में महिला पुलिस गश्त

एडीजीपी क्राइम देशराज ने कहा था कि लॉक डाउन के आदेशों को तोड़ने वालों के खिलाफ भारी भरकम चालान किया जाए और उनको हवालात की सैर करवाई जाए. उन्होंने लॉक डाउन तोड़ने वालों पर लाठीचार्ज ना करने के आदेश दिए थे.

women police beaten those who roam on the road unnecessarily in jhajjar
women police beaten those who roam on the road unnecessarily in jhajjar

By

Published : Mar 28, 2020, 5:21 PM IST

झज्जर: एडीजीपी क्राइम देशराज सिंह ने पुलिस कर्मचारियों से अपील की थी कि वो लॉक डाउन के दौरान किसी पर डंडे ना बरसाएं. लेकिन उनकी इस अपील का असर नहीं दिखा. महिला थाना पुलिस ने बेवजह घर से बाहर घूमने वालों पर लाठीचार्ज किया. इसेक बाद महिला पुलिसकर्मियों ने बेवजह घर से बाहर घूमने वालों के चालान भी काटे.

एडीजीपी क्राइम देशराज ने कहा था कि लॉक डाउन के आदेशों को तोड़ने वालों के खिलाफ भारी भरकम चालान किया जाए और उनको हवालात की सैर करवाई जाए. ताकि वो मामले को गंभीरता से लें. एडीजीपी क्राइम देशराज ने बेवजह बाहर घूमने वालों पर लाठीचार्ज ना करने का भी आदेश दिया था, लेकिन उनकी इस आदेश का असर महिला पुलिसकर्मियों पर नहीं दिखा.

महिला थाने की पुलिसकर्मियों ने बेवजह घूमने वालों पर बरसाए डंडे

झज्जर की महिला पुलिस कर्मचारी लॉकडाउन में कानून का पालन कराने के लिए सड़कों पर उतरी. उस दौरान उन्हें सड़क पर कुछ युवक बेवजह घूमते दिखाई दिए. जिसके बाद पुलिसकर्मयों ने उनपर डंडे बरसाने शुरू कर दिए. महिला थाना कर्मचारियों ने बेवजह घूमने वालों को दौड़ा दौड़ा कर पीटा.

गश्त के दौरान महिला थाना पुलिस झज्जर छावनी के एक मकान में घुस गई. यहां उन्हें कुछ लोग ग्रुप में बैठे दिखाई दिए. इन महिला पुलिसकर्मियों ने यहां डंडे तो नहीं बरसाए, लेकिन उन्हें जागरूकता का पाठ जरूर पढ़ाया.

ये भी पढ़ें-LOCKDOWN: हरियाणा के किस जिले में किस नंबर पर मिलेगी मदद, यहां लीजिए पूरी जानकारी

बता दें कि दो दिन पहले झज्जर के नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए एडीजीपी क्राइम देशराज सिंह ने कहा था कि लॉकडाउन के समय किसी पर डंडे नहीं बरसाएं. बल्कि उनके वाहन इम्पाउंड कर उनपर भारी भरकम जुर्माना लगाया जाए और उन्हें हवालात की सैर कराई जाए. लेकिन शनिवार को यहीं आदेश हवा-हवाई होते दिखाई दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details