बहादुरगढ़: गांव कानोनदा से एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है. नवविवाहिता का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला है. मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए उनकी बेटी की हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बहादुरगढ़ के सामान्य अस्पताल भेज दिया है.
मृतका की पहचान प्रिया के रूप में हुई है. प्रिया की शादी 13 दिसंबर 2018 को बहादुरगढ़ के कानोंदा गांव निवासी दीपक के साथ हुई थी. दीपक और प्रिया शादी से पहले ही एक दूसरे को पसंद करते थे. परिवार की सहमति के बाद उनकी शादी हुई थी.
ये भी पढ़ें:-AAP उम्मीदवार हरमोहन धवन का दावा, दिल्ली की तरह होगा चंडीगढ़ का विकास
परिजनों का आरोप है कि शादी के तुरंत बाद ही प्रिया को दहेज लाने के चलते परेशान किया जाने लगा. मृतका के भाई समुंदर का कहना है कि ससुराल पक्ष के लोग उनसे कभी पैसे मांगते, तो कभी मोटरसाइकिल दिलवाने की मांग करते थे. जब उनकी मांग पूरी नहीं होती तो प्रिया के साथ मारपीट भी करते थे.
पुलिस ने परिजनों के बयान के आधार पर प्रिया के पति दीपक, सास-ससुर और देवर के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं.