झज्जर: बहादुरगढ़ में बंद पड़ी एक खाली फैक्ट्री में संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला का शव पेड़ से लटका हुआ मिला. महिला का शव फैक्ट्री में एक झुके हुए पेड़ पर घुटनों के बल लटका हुआ मिला.
मामला बहादुरगढ़ के झज्जर रोड पर स्थित फार्म हाउस के बिल्कुल सामने खाली पड़ी एक फैक्ट्री का है. सुबह के समय फैक्ट्री के बाहर से गुजरने वाले लोगों ने पेड़ पर महिला का शव लटका हुआ देखा. जिसके बाद पुलिस को मामले की सूचना दी गई.
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और महिला की पहचान के प्रयास शुरू किए गए. आसपास के लोगों से पूछताछ करने के बाद भी महिला के बारे में कोई सुराग नहीं लगा. सिटी थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि महिला का शव पेड़ पर कपड़े की सहायता से बंधा हुआ मिला.