हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बहादुरगढ़: बंद पड़ी फैक्ट्री में पेड़ से लटका मिला महिला का शव - महिला शव फैक्ट्री झज्जर

बहादुरगढ़ में बंद पड़ी फैक्ट्री में एक युवती का शव संदिग्ध परिस्थितियों में लटका मिला है. फिलहाल युवती की पहचान नहीं हो पाई है.

ladies dead body found hanging on tree in jhajjar
बंद पड़ी फैक्ट्री में पेड़ से लटका मिला महिला का शव

By

Published : Nov 2, 2020, 7:48 PM IST

झज्जर: बहादुरगढ़ में बंद पड़ी एक खाली फैक्ट्री में संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला का शव पेड़ से लटका हुआ मिला. महिला का शव फैक्ट्री में एक झुके हुए पेड़ पर घुटनों के बल लटका हुआ मिला.

मामला बहादुरगढ़ के झज्जर रोड पर स्थित फार्म हाउस के बिल्कुल सामने खाली पड़ी एक फैक्ट्री का है. सुबह के समय फैक्ट्री के बाहर से गुजरने वाले लोगों ने पेड़ पर महिला का शव लटका हुआ देखा. जिसके बाद पुलिस को मामले की सूचना दी गई.

बंद पड़ी फैक्ट्री में पेड़ से लटका मिला महिला का शव

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और महिला की पहचान के प्रयास शुरू किए गए. आसपास के लोगों से पूछताछ करने के बाद भी महिला के बारे में कोई सुराग नहीं लगा. सिटी थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि महिला का शव पेड़ पर कपड़े की सहायता से बंधा हुआ मिला.

फिलहाल पुलिस ने फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया है. साथ ही महिला की शिनाख्त के प्रयास भी शुरू करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही महिला की मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा. महिला कौन है और बंद फैक्ट्री के अंदर कैसे पहुची? पुलिस के लिए पहेली बना हुआ है. फिलहाल पुलिस कई पहलुओं को ध्यान रखकर जांच को आगे बढ़ा रहे हैं.

ये भी पढ़ें:-बरोदा उपचुनाव: 2019 में 68.99 प्रतिशत हुआ था मतदान, क्या कल वोटिंग में टूटेगा रिकॉर्ड?

ABOUT THE AUTHOR

...view details