झज्जर: किसानों की रबी की फसल की खरीद प्रक्रिया के तहत सोमवार देर शाम तक झज्जर जिले के खरीद केंद्रों पर कुल 68659 मीट्रिक टन गेहूं और 21995 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हुई है.
झज्जर: 68659 मीट्रिक टन गेहूं और 21995 मीट्रिक टन सरसों की हुई खरीद - jhajjar wheat purchase
झज्जर जिले में गेहूं और सरसों की खरीद प्रक्रिया जारी है. किसानों को ऑन कॉल और एसएमएस के माध्यम से मंडी में बुलाया जा रहा है. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर...
jhajjar grain market
झज्जर जिले में गेहूं की खरीद
- झज्जर अनाज मंडी में 10664 मीट्रिक टन
- कबलाना में 3408 मीट्रिक टन
- भदाना में 2034 मीट्रिक टन
- बादली में 1197 मीट्रिक टन
- मुनीमपुर में 2010 मीट्रिक टन
- ढाकला में 1925 मीट्रिक टन
- अंबोली में 1259 मीट्रिक टन
- तूंबाहेड़ी में 664 मीट्रिक टन
- सुबाना में 2270 मीट्रिक टन
- पाटौदा में 1625 मीट्रिक टन
- बेरी अनाज मंडी में 10048 मीट्रिक टन
- डीघल में 733 मीट्रिक टन
- बरहाना में 623 मीट्रिक टन
- शेरिया में 383 मीट्रिक टन
- पलड़ा में 2169 मीट्रिक टन
- मातनहेल अनाज मंडी में 5460 मीट्रिक टन
- अकहेड़ी मदनपुर में 2429 मीट्रिक टन
- बिरहोड़ में 933 मीट्रिक टन
- खानपुर में 1659 मीट्रिक टन, लडायन में 1721 मीट्रिक टन
- माजरा डी में 3536 मीट्रिक टन, दूबलधन में 3255 मीट्रिक टन
- छारा में 2451 मीट्रिक टन, मांडौठी में 1243 मीट्रिक टन
- बहादुरगढ़ अनाज मंडी में 354 मीट्रिक टन और गंगडवा में 989 मीट्रिक टन
झज्जर जिले में सरसों की खरीद
- झज्जर अनाज मंडी में 1125 किसानों से 3246 मीट्रिक टन
- बेरी अनाज मंडी में 843 किसानों से 2289 मीट्रिक टन
- ढाकला खरीद केंद्र पर 1135 किसानों से 3311 मीट्रिक टन
- मातनहेल में 1120 किसानों से 3336 मीट्रिक टन
- बहादुरगढ़ अनाज मंडी में 758 किसानों से 1720 मीट्रिक टन
- लडायन खरीद केंद्र पर 643 किसानों से 2036 मीट्रिक टन
- बिरहोड़ में 784 किसानों से 2467 मीट्रिक टन
- पाटौदा में 430 किसानों से 1061 मीट्रिक टन
- बादली में 907 किसानों से 2529 मीट्रिक टन