हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

झज्जर में 1,64.266 मीट्रिक टन गेहूं और 46,600 मीट्रिक टन सरसों की हुई खरीद

झज्जर जिले में गेहूं और सरसों की खरीद जारी है. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए किसानों की फसल खरीदी जा रही है. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर...

wheat and mustard procurement in jhajjar
wheat and mustard procurement in jhajjar

By

Published : May 16, 2020, 11:01 PM IST

झज्जर: जिले की अनाज मंडियों व खरीद केंद्रों पर अब तक 1,64,266 मीट्रिक टन गेहूं व 46,600 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हो चुकी है. सभी मंडियों व खरीद केंद्र से नियमित उठान के निर्देश संबंधित खरीद एजेंसी को दिए गए हैं.

जिला उपायुक्त जितेंद्र कुमार के निर्देशानुसार कोविड-19 से बचाव के साथ ही लॉकडाउन के नियमों की अनुपालना प्रभावी ढंग से की जा रही है. जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक कुशलपाल बूरा ने बताया कि शुक्रवार देर शाम तक झज्जर जिले के खरीद केंद्रों पर कुल 1,64,266 मीट्रिक टन गेहूं व 46,600 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हुई है.

झज्जर जिले में गेहूं की खरीद

  • झज्जर अनाज मंडी में 22740 मीट्रिक टन
  • कबलाना में 4672 मीट्रिक टन, भदाना में 3138 मीट्रिक टन
  • बादली में 3848 मीट्रिक टन, मुनीमपुर में 3105 मीट्रिक टन
  • ढाकला में 3607 मीट्रिक टन, अंबोली में 2099 मीट्रिक टन
  • तूंबाहेड़ी में 1056 मीट्रिक टन, सुबाना में 10746 मीट्रिक टन
  • पाटौदा में 3328 मीट्रिक टन, बेरी अनाज मंडी में 28948 मीट्रिक टन
  • डीघल में 1558 मीट्रिक टन, बरहाना में 1642 मीट्रिक टन
  • शेरिया में 516 मीट्रिक टन, पलड़ा में 3932 मीट्रिक टन
  • मातनहेल अनाज मंडी में 12288 मीट्रिक टन, अकहेड़ी मदनपुर में 4373 मीट्रिक टन
  • बिरहोड़ में 3941 मीट्रिक टन, खानपुर में 2404 मीट्रिक टन
  • लडायन में 4175 मीट्रिक टन, माजरा डी में 15836 मीट्रिक टन, दूबलधन मे 5211 मीट्रिक टन
  • छारा में 6329 मीट्रिक टन, मांडौठी में 2947 मीट्रिक टन
  • बहादुरगढ़ अनाज मंडी में 680 मीट्रिक टन, गंगडवा में 1861 मीट्रिक टन
  • कानौंदा में 2634 मीट्रिक टन, जसौर खेड़ी में 2399, बहादुरगढ़ आटो मार्केट में 975 मीट्रिक टन

झज्जर जिले में सरसों की खरीद

  • झज्जर में अब तक 3115 किसानों से 8571 मीट्रिक टन
  • बेरी अनाज मंडी में 1827 किसानों से 4742 मीट्रिक टन
  • ढाकला खरीद केंद्र पर 2188 किसानों से 6473 मीट्रिक टन
  • मातनहेल में 3635 किसानों से 10285 मीट्रिक टन
  • बहादुरगढ़ अनाज मंडी में 1041 किसानों से 2263 मीट्रिक टन
  • लडायन खरीद केंद्र पर 1357 किसानों से 4214 मीट्रिक टन
  • बिरहोड़ में 1214 किसानों से 3635 मीट्रिक टन
  • पाटौदा में 993 किसानों से 2832 मीट्रिक टन
  • बादली में अब तक 1269 किसानों से 3585 मीट्रिक टन

ABOUT THE AUTHOR

...view details