हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

झज्जर में 1,65,963 मीट्रिक टन गेहूं और 47,573 मीट्रिक टन सरसों की हुई खरीद - jhajjar wheat procurement

झज्जर जिले में गेहूं और सरसों की खरीद प्रक्रिया जारी है. सभी किसानों को ऑन कॉल और एसएमएस के जरिए मंडी व खरीद केंद्रों पर बुलाया जा रहा है. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर...

wheat and mustard procurement in jhajjar district
wheat and mustard procurement in jhajjar district

By

Published : May 18, 2020, 6:07 PM IST

झज्जर: जिले की अनाज मंडियों और खरीद केंद्रों पर अब तक 1,65,963 मीट्रिक टन गेहूं और 47,573 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हो चुकी है. सभी मंडियों व खरीद केंद्र से नियमित उठान के निर्देश संबंधित खरीद एजेंसी को दिए गए हैं.

जिला उपायुक्त जितेंद्र कुमार के निर्देशानुसार कोविड-19 से बचाव के साथ ही लॉकडाउन के नियमों की अनुपालना प्रभावी ढंग से की जा रही है.

झज्जर जिले में गेहूं की खरीद

  • झज्जर अनाज मंडी में 23183 मीट्रिक टन
  • कबलाना में 4760 मीट्रिक टन, भदाना में 3138 मीट्रिक टन
  • बादली में 4074 मीट्रिक टन, मुनीमपुर में 3105 मीट्रिक टन
  • ढाकला में 3766 मीट्रिक टन, अंबोली में 2099 मीट्रिक टन
  • तूंबाहेड़ी में 1056 मीट्रिक टन, सुबाना में 10746 मीट्रिक टन
  • पाटौदा में 3561 मीट्रिक टन, बेरी अनाज मंडी में 28948 मीट्रिक टन
  • डीघल में 1592 मीट्रिक टन, बरहाना में 1642 मीट्रिक टन
  • शेरिया में 525 मीट्रिक टन, पलड़ा में 3932 मीट्रिक टन
  • मातनहेल अनाज मंडी में 12366 मीट्रिक टन अ
  • कहेड़ी मदनपुर में 4373 मीट्रिक टन, बिरहोड़ में 4013 मीट्रिक टन
  • खानपुर में 2404 मीट्रिक टन, लडायन में 4175 मीट्रिक टन
  • माजरा डी में 15884 मीट्रिक टन, दूबलधन मे 5211 मीट्रिक टन
  • छारा में 6329 मीट्रिक टन, मांडौठी में 3166 मीट्रिक टन
  • बहादुरगढ़ अनाज मंडी में 768 मीट्रिक टन, गंगडवा में 1861 मीट्रिक टन
  • कानौंदा में 2634 मीट्रिक टन, जसौर खेड़ी में 2399

झज्जर जिले में सरसों की खरीद

  • अनाज मंडी झज्जर में अब तक 3208 किसानों से 8804 मीट्रिक टन
  • बेरी अनाज मंडी में 1835 किसानों से 4771 मीट्रिक टन
  • ढाकला खरीद केंद्र पर 2188 किसानों से 6473 मीट्रिक टन
  • मातनहेल में 3808 किसानों से 10755 मीट्रिक टन
  • बहादुरगढ़ अनाज मंडी में 1041 किसानों से 2263 मीट्रिक टन
  • लडायन खरीद केंद्र पर 1443 किसानों से 4352 मीट्रिक टन
  • बिरहोड़ में 1214 किसानों से 3635 मीट्रिक टन
  • पाटौदा में 1006 किसानों से 2856 मीट्रिक टन
  • बादली में अब तक 1316 किसानों से 3664 मीट्रिक टन

ABOUT THE AUTHOR

...view details