हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बारिश से जलमग्न हुई बहादुरगढ़ की सड़कें, प्रशासन के दावों की खुली पोल - बहादुरगढ़ बरसात आफत

झज्जर में मानसून के चलते लोगों की दिक्कतें बढ़ गई हैं. लगातार हो रही बारिश ने पूरे शहर को जलमग्न कर दिया है. बारिश के चलते लोगों के घरों में पानी घुस गया है.

heavy rain in bahadurgarh
heavy rain in bahadurgarh

By

Published : Aug 13, 2020, 8:49 PM IST

झज्जर: पूरे हरियाणा में बादल जमकर बरस रहे हैं. लगातार बरसात के बाद तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है. बहादुरगढ़ में भी झमाझम बारिश का सिलसिला जारी है. जिले में बारिश ने जहां मौसम को सुहाना बना दिया है तो इस मूसलाधार बरसात की वजह से शहर में जलभराव की स्थिति भी पैदा हो गई है.

बारिश ने प्रशासन की खोली पोल

बता दें कि, झज्जर के बहादुरगढ़ में सुबह से शुरू हुई मूसलाधार बरसात से जहां लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है, तो वहीं ये बरसात लोगों के लिए आफत भी बन गई. मानसून की इस बारसात ने प्रशासन के जलभराव से निपटने के सभी दावों की पोल खोल दी है. क्योंकि इससे पहले प्रशासन पानी निकासी और जलभराव की समस्या से निपटने के लिए बढ़े-बढ़े दावे कर रहा था.

बारिश से जलमग्न हुई बहादुरगढ़ की सड़कें, प्रशासन के दावों की खुली पोल

पूरा शहर हुआ जलमग्न

ये तस्वीरें शहर के सेक्टर-6 की हैं, जहां पानी में लोगों की गाड़ियां फंस गई और लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी. सेक्टर-6 में बना ट्रैफिक पुलिस थाना भी पानी में डूब चुका है. थाने के जिन कमरों में पानी भर गया है उन कमरों से पुलिसकर्मियों को अपना सामान दूसरों कमरों में शिफ्ट करना पड़ रहा है.

ट्रैफिक जाम की बनी स्थिति

दयानंद नगर के साथ लगते सैनीपुरा, मांडोठी बाजार, लाइनपार के विकास नगर में तो सड़कें बड़े नाले-नहर का रूप ले चुकी हैं. बरसात के बाद पूरा शहर जलमग्न हो गया है. वाहनों की गति धीमी हो गई है. सड़कों पर पानी तीन फीट से ऊपर तक भर गया है. जगह-जगह ट्रैफिक जाम की स्थिति पैदा हो गई है.

स्थानीय निवासियों ने बताया कि उन्होंने वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम इंस्टाल करने के लिए नगर परिषद को कई बार कहा गया, लेकिन कोई काम नहीं किया गया. उन्होंने बताया कि प्रशासन की लापरवाही के चलते ये स्थिति बनी है.

ये भी पढ़ें-बारिश के बाद जलमग्न हुई गुरुग्राम की सड़कें, घरों में घुसा पानी

बरसात के कारण लोगों के घरों और दुकानों में पानी भर गया. घरों और दुकानों में रखा हुआ सामान भी खराब हो गया है. बरसात के बाद बनी स्थिति की ये तस्वीरें बताती हैं कि जलभराव से निपटने के लिए सिर्फ खानापूर्ति ही हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details