हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बहादुरगढ़ में हल्की बारिश से ही शहर की सड़कें जलमग्न, जल निकासी के दावे हुए फेल - बहादुरगढ़ जल निकासी समस्या

बहादुरगढ़ में हल्की बरसात से ही पूरा शहर जलमग्न हो गया है. शहर की कई कॉलोनी और मुख्य सड़कों पर भरा पानी प्रशासन के जल निकासी के दावों की पोल खोल रहा है. लोगों को पैदल चलने में भी भारी परेशानी हो रही है.

water drainage problem jhajjar
water drainage problem jhajjar

By

Published : Nov 28, 2019, 10:34 PM IST

झज्जर: जलभराव और कीचड़ होने के कारण लोगों को पैदल चलने में भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बहादुरगढ़ के सामान्य अस्पताल के साथ से होकर गुजरने वाली सड़क जो कि बहादुरगढ़ की आधी आबादी वाले लाइनपार क्षेत्र को जोड़ती है, वह भी जरा सी बरसात में ही पानी से भर गई है.

सुबह के समय जब लोगों को काम के लिए निकलना पड़ा तो उन्हें इसी कीचड़ से होकर गुजरना पड़ा. कुछ लोग दीवार के साथ सटकर गुजरते हुए साफ देंखे जा सकते हैं. ये तस्वीरें प्रशासन के दावों की पोल खोल रही हैं.

बहादुरगढ़ में बारिश के बाद सड़कें बनी तालाब, देंखे वीडियो.

वहीं लोगों का कहना है कि प्रशासन बार-बार दावे करता है कि जलभराव के कारण उन्हें किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा लेकिन हल्की बरसात ने ही लोगों की परेशानियां बढ़ा दी है. उन्होंने प्रशासन से जल्द से जल्द इस रास्ते का पानी निकलवाने की मांग की है ताकि लोग आराम से अपने घरों से आ जा सके.

ये भी पढ़ें: PGI में मरीजों की बढ़ती संख्या के लिए हरियाणा-पंजाब जिम्मेदार, नहीं देते बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं

ABOUT THE AUTHOR

...view details