हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बादली नगर पालिका में पहसोर गांव को शामिल किए जाने पर ग्रामीणों का विरोध

बादली को नगर पालिक बनाया जा रहा है. बादली नगर पालिका में तीन गांवों को शामिल किया जाएगा. इसी को लेकर अब विरोध शुरू हो गया है. पहसोर गांव जिसे नगर पालिका में शामिल किया जाना है. वहां के ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है.

Pahsore Village Badli Municipality
Pahsore Village Badli Municipality

By

Published : Jan 7, 2021, 5:10 PM IST

झज्जर:बादली को नगर पालिका बनाए जाने पर विरोधाभास शुरू हो गया है. इसी कड़ी में गुरुवार को पहसोर गांव के ग्रामीणों ने बादली को नगर पालिका का दर्जा दिए जाने पर विरोध किया.

ग्रामीण सुबह गांव में बने मंदिर प्रांगण में एकत्रित हुए. जहां उन्होंने बैठक कर निर्णय लिया किया कि बादली नगर पालिका में उनके गांव को शामिल ना किया जाए. बता दें कि बादली को नगर पालिका बनाने के आदेश पारित हुए, जिसमें तीन गांव शामिल किए गए. इनमें बादली के अलावा, माजरा और पाहसोर गांव भी शामिल हैं.

क्लिक कर देखें वीडियो.

ये भी पढे़ं-हरियाणा से शिमला घूमने गए चार दोस्तों की कार खाई में गिरी, हैंडबाल के दो नेशनल प्लेयरों की मौत

ईटीवी भारत हरियाणा की टीम ने सामने ग्रामीणों दो टूक शब्दों में कहा कि वो किसी भी सूरत में अपने गांव को नगर पालिका में शामिल नहीं होने देंगे. अगर प्रशासन और सरकार ने उनकी बात नहीं मानी तो वो सड़कों पर उतरकर विरोध करेंगे.

ग्रामीणों ने कहा कि वो चाहते हैं कि पाहसोर गांव को पंचायत का ही दर्जा दिया जाए. आपको बता दें कि लगातार ग्रामीण इसका विरोध कर रहे हैं. बुधवार को भी ग्रामीणों ने इसके लिए बादली एसडीएम को ज्ञापन सौंपा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details