झज्जर:कोरोना वायरस से जूझ रहे संक्रमितों के इलाज में जुटे कोरोना वॉरियर्स के काम की अहमियत अब देश समझने लगा है. इसलिए ना सिर्फ शहरो में बल्कि गांव और कस्बों में भी डॉक्टर्स का सम्मान किया जा रहा है. झज्जर के कई गांवों तक ETV भारत पहुंचा. इस दौरान जहांगीरपुरी जैसे गांवों में आशा वर्कर्स से लेकर एएनएम और डॉक्टर्स को उनके काम के लिए सम्मानित किया जा रहा है.
सम्मान समारोह के दौरान पूर्व डिप्टी सीएमओ डॉ. राकेश भी मौजदू थे, उन्होंने कहा कि इस वैश्विक महामारी में जिस प्रकार से सफाई कर्मचारी, स्वास्थ्य कर्मी और आशा वर्कर के अलावा अन्य विभागीय कर्मचारियों ने काम किया है, वो सराहनीय है और इसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं. इस दौरान ग्रामीण अंचल में बसे लोगों से सम्मान पाकर कोरोना योद्धा भी काफी खुश नजर आए. उन्होंने कहा कि भविष्य में भी वो आमजन की सहायता और सेवा के लिए अग्रसर रहेंगे.