झज्जर: हरियाणा में रिश्वत के मामलों में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है. सरकारी कर्मचारी काम करने के एवज में आम लोगों से रिश्वत लेने से बाज नहीं आ रहे हैं. ताजा मामला झज्जर के बहादुरगढ़ (Bribery in Bahadurgarh) का है. जहां विजिलेंस की टीम ने सरकारी कर्मचारी को 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों धर दबोचा (Vigilance team arrested DETC in Bahadurgarh) है. विजिलेंस के हत्थे चढ़ा आरोपी बहादुरगढ़ में उप आपकारी एवं कराधान आयुक्त (DETC) के पद पर कार्यरत है. जिसने जीएसटी प्रमाण पत्र जारी करने की एवज में 50 हजार रिश्वत की मांग की थी.
दरअसल हरियाणा राज्य सतर्कता ब्यूरो ने बहादुरगढ़ में तैनात उप आबकारी एवं कराधान आयुक्त (DETC) राजा राम नैन को जीएसटी सर्टीफिकेट जारी करने के बदले एक निजी फर्म के कर्मचारी से 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है. जांच अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी जीएसटी प्रमाण पत्र जारी करने में ढिलाई बरत रहा था और फिर उसने कार्य की एवज में रिश्वत की मांग (Bribery in Bahadurgarh) की. इस संबंध में फर्म के कर्मचारी ने हरियाणा राज्य सतर्कता ब्यूरो, रोहतक में शिकायत दर्ज कराई.