झज्जर: हरियाणा की पूर्व शिक्षा मंत्री और झज्जर से विधायक गीता भुक्कल ने जिलेवासियों के लिए सब्जी वितरण में चंडीगढ़ पैटर्न अपनाए जाने की मांग की है. उनका कहना था कि सब्जी मंडियों में आने वाली सब्जियों के वितरण में काफी प्रयासों के बावजूद न तो सोशल डिस्टेंस का पालन हो पाता है और न ही कोरोना वायरस से बचाव का. ऐसे में यदि जिले में आमजन के लिए सब्जियों का वितरण चंडीगढ़ पैटर्न से हो तो निश्चित रूप से जिले के लोगों को इस वैश्विक महामारी से बचाया जा सकता है.
अपने निवास स्थान पर मीडिया के रूबरू होते हुए पूर्व शिक्षा मंत्री ने कहा कि चंडीगढ़ में पिछले लंबे समय से बकायदा सब्जियों को सैनिटाइज कर उन्हें पुलिस की गाड़ी से वितरित किया जा रहा है. इसके लिए चंडीगढ़ प्रशासन ने सब्जियों की खरीददारी का समय निर्धारित किया है. पुलिस की सब्जी ढोने वाली गाड़ियों के आने से पहले पुलिस की गाड़ियां बकायदा सायरन बजाती है.