हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

झज्जर में पुलिस की गाड़ियों से हो सब्जी वितरण: गीता भुक्कल - झज्जर की खबर

झज्जर से विधायक गीता भुक्कल अपने आवास पर मीडिया से रूबरू हुई. इस दौरान झज्जर में चंडीगढ़ के पैटर्न पर सब्जी बिक्री अपनाए जाने की मांग की. पढ़ें पूरी खबर...

गीता भुक्कल
गीता भुक्कल

By

Published : Apr 29, 2020, 10:53 PM IST

Updated : May 23, 2020, 8:04 PM IST

झज्जर: हरियाणा की पूर्व शिक्षा मंत्री और झज्जर से विधायक गीता भुक्कल ने जिलेवासियों के लिए सब्जी वितरण में चंडीगढ़ पैटर्न अपनाए जाने की मांग की है. उनका कहना था कि सब्जी मंडियों में आने वाली सब्जियों के वितरण में काफी प्रयासों के बावजूद न तो सोशल डिस्टेंस का पालन हो पाता है और न ही कोरोना वायरस से बचाव का. ऐसे में यदि जिले में आमजन के लिए सब्जियों का वितरण चंडीगढ़ पैटर्न से हो तो निश्चित रूप से जिले के लोगों को इस वैश्विक महामारी से बचाया जा सकता है.

अपने निवास स्थान पर मीडिया के रूबरू होते हुए पूर्व शिक्षा मंत्री ने कहा कि चंडीगढ़ में पिछले लंबे समय से बकायदा सब्जियों को सैनिटाइज कर उन्हें पुलिस की गाड़ी से वितरित किया जा रहा है. इसके लिए चंडीगढ़ प्रशासन ने सब्जियों की खरीददारी का समय निर्धारित किया है. पुलिस की सब्जी ढोने वाली गाड़ियों के आने से पहले पुलिस की गाड़ियां बकायदा सायरन बजाती है.

उसके बाद लोग सोशल डिस्टेंस बनाकर मनचाही सब्जियों की खरीददारी कर लेते है, लेकिन यदि झज्जर जिला प्रशासन इस पैटर्न को अपनाता है तो कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से हर हाल में रोका जा सकता है. इस दौरान भुक्कल ने ये भी कहा कि मौजूदा समय में विपक्षी पार्टी होने के बावजूद भी कांग्रेस सरकार के हर कदम पर साथ चलने का निर्णय ले रही है.

ये भी पढ़ें:- Etv भारत पर लॉकडाउन के बीच ओलंपिक खिलाड़ी योगेश्वर दत्त ने दी फिटनेस टिप्स

बता दें कि झज्जर जिले में अब तक कोरोना के जो सात पॉजिटिव केस मिले हैं, उनमें से दो केस सब्जी मंडी के सब्जी विक्रेताओं के मिले है. जिसके बाद प्रशासन लगातार लोगों की स्कैनिंग कर रहा है. कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज जारी है.

Last Updated : May 23, 2020, 8:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details