झज्जर:हरियाणा विधानसभा चुनाव के तहत वोटिंग प्रक्रिया खत्म हो चुकी है. छिटपुट घटनाओं को छोड़ दें तो ये चुनाव सफल हुए हैं. किसी भी जगह से कोई बड़ी घटना की खबर नहीं आई है. लेकिन झज्जर के नेहरू कॉलेज के ईवीएम स्ट्रांग रूम को लेकर हंगामा हो गया. प्रशासन पर आरोप लगा कि स्ट्रांग रूम में लगातार 4 घण्टे कैमरे बंद रहे.
स्ट्रांग रूम में बंद था सीसीटीवी कैमरा
जब मौके पर रूम में जाकर देखा तो कैमरा सहित लाइटें भी बंद थी. इस बात की सूचना मिलते ही कांग्रेस और जेजेपी के उम्मीदवार मौके पर पहुंचे. इस दौरान इन उम्मीदवारों के साथ कई कार्यकर्ता भी पहुंचे. इस दौरान पुलिस और इन कार्यकर्ताओं के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई. जिसके बाद स्ट्रांग रूम के बाहर भारी भीड़ और भारी पुलिस बल वहां इकठ्ठा हो गई.
झज्जर में नेहरू कॉलेज के ईवीएम स्ट्रांग रूम को लेकर हंगामा, देखें वीडियो जेजेपी और कांग्रेस उम्मीदवार मौके पर पहुंचे
इन उम्मीदवारों ने ईवीएम में गड़बड़ी के आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि एक इंस्पेक्टर व तीन इंजीनियरों ने कैमरे बंद कर ईवीएम में गड़बड़ी की है. गीता भुक्कल व बादली से जेजेपी व कांग्रेस प्रत्याशी स्ट्रांग रूम वाली बिल्डिंग में पहुंचे. गीता भुक्कल ने कहा कि जो लोग अंदर हैं वो अपरिचित हैं, जो अपनी पहचान बताने में असमर्थ है.
डीसी ने उम्मीदवारों को सीसीटीवी फुटेज दिखाए
डीसी संजय जून ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि ईवीएम से कोई भी छेड़छाड़ नहीं हुई है. इन पार्टियों के उम्मीदवारो को चार घण्टे में हुई घटनाओं का सीसीटीवी फुटेज दिखा दिया गया है. जिसमें किसी भी तरह की कोई खामियां नहीं मिली हैं और जो लोग अंदर थे वे कैमरा रिपेयर करने वाले थे. डीसी ने कहा कि जेजेपी और कांग्रेस के उम्मीदवारों को सीसीटीवी चेक करा दिया गया है और उन्हें संतुष्टि भी हो गई है.
ये भी जाने- राम रहीम के अनुयायियों ने HC में लगाई याचिका, कहा- राम रहीम को है जान का खतरा