हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बहादुरगढ़: पुरानी रंजिश में व्यक्ति पर हमला, अज्ञात बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम - crime news in haryana

जल घर में ड्यूटी दे रहे एक व्यक्ति पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई गई तो वहीं वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए.

व्यक्ति को मारी 6 गोलियां

By

Published : Sep 8, 2019, 2:21 PM IST

बहादुरगढ़: आसौदा गांव शनिवार की रात एक बार फिर से गोलियों से गूंज उठा. यहां जल घर में ड्यूटी दे रहे एक व्यक्ति पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई गई. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

धर्मेंद्र गांव के जलघर में ही काम करता था. शनिवार देर शाम जब वो जल घर में ड्यूटी दे रहा था तो उसी दौरान अज्ञात हमलावर आए और उस पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी.

व्यक्ति पर ताबड़तोड़ बरसाई गोलियां, देखें वीडियो

वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भिजवाया गया.

दो गुटों में थी पुरानी रंजिश

बताया जा रहा है कि हमलावरों ने धर्मेंद्र पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई थी. जिनमें से 6 गोलियां उसके पेट, कंधे और सिर में जा लगी है. ये वारदात गांव के दो गुटों के बीच चल रही पुरानी रंजिश से जोड़कर देखी जा रही है.

इस रंजिश में अब तक गांव के कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. हालांकि फिलहाल पुलिस के आला अधिकारी इस मामले में कुछ भी कहने से बच रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details