बहादुरगढ़: आसौदा गांव शनिवार की रात एक बार फिर से गोलियों से गूंज उठा. यहां जल घर में ड्यूटी दे रहे एक व्यक्ति पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई गई. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
धर्मेंद्र गांव के जलघर में ही काम करता था. शनिवार देर शाम जब वो जल घर में ड्यूटी दे रहा था तो उसी दौरान अज्ञात हमलावर आए और उस पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी.
वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भिजवाया गया.