हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Wrestlers protest: खिलाड़ियों के समर्थन में आए केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान, कहा- दिल्ली में जाकर खिलाड़ियों से करेंगे बात - संजीव बालियान ने किया खिलाड़ियों का समर्थन

भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण के खिलाफ जंतर मंतर पर धरने पर बैठे खिलाड़ियों का समर्थन देने में अब केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान (Union Minister of State Sanjeev Balyan supported Wrestlers) भी आ गए हैं. उन्होंने कहा कि बजरंग पुनिया से उनकी वीरवार सुबह बात हुई थी.

Union Minister of State Sanjeev Balyan supported Wrestlers
झज्जर में केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान

By

Published : Jan 19, 2023, 6:51 PM IST

झज्जर:भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण के खिलाफ जंतर मंतर पर धरने पर बैठे खिलाड़ियों का समर्थन लगातार बढ़ रहा है. झज्जर में प्रवास पर आए केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान ने भी खिलाड़ियों का समर्थन किया है. संजीव बालियान ने कहा कि दिल्ली में धरने पर बैठे खिलाड़ियों से उनका व्यक्तिगत स्नेह और परिचय भी है. उन्होंने बताया कि सुबह फोन पर उनकी बजरंग पुनिया से बात भी हुई थी.

बाल्याण ने कहा कि वो दिल्ली जाकर सरकार और खिलाड़ियों से भी बात करेंगे. उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें सरकार और खेल मंत्री पर पूरा भरोसा है. इस मामले में पूरी जांच होगी और खिलाड़ियों का सम्मान किसी भी हाल में कम नहीं होने दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों की वजह से ही देश का सम्मान है. ये बड़े खिलाड़ी हैं. जांच होगी और जांच में दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा.

खिलाड़ियों के समर्थन में आए केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान

हरियाणा के पूर्व खेल मंत्री संदीप सिंह पर आरोप लगाने वाली महिला कोच का परिवार भी संजीव बालियान से मिला था. संजीव बालियान ने कहा कि झज्जर में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ खिलाड़ियों से भी सुबह सवेरे मुलाकात की थी. बाद में सरपंचों के एक प्रतिनिधमंडल ने भी बाल्याण को ई टेंडरिंग के खिलाफ एक ज्ञापन भी सौंपा है. इस दौरान उनके साथ सांसद अरविन्द शर्मा और जिला उपायुक्त शक्ति सिंह भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें:Issue of old pension restoration : केंद्र के लिए नया सिर दर्द, दिल्ली में कर्मचारी संगठन बनाएंगे रणनीति

हालांकि अभी खिलाड़ी जंतर मंतर में धरने पर बैठे हैं और खिलाड़ियों को नेताओं को भी समर्थन मिल रहा है. हरियाणा के कांग्रेस राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने भी खिलाड़ियों का समर्थन करके मामले में सरकार से निष्पक्ष जांच करवाने की मांग की है और तुरंत दोषियों पर कार्रवाई करने की भी मांग की है. वहीं, जेजेपी प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला ने भी खिलाड़ियों का समर्थन किया है और कहा है कि हम भी खिलाड़ियों के साथ है और हमेशा रहेंगे.

वहीं, दिग्विजय ने कहा कि संदीप सिंह पर जब जूनियर कोच ने आरोप लगाए थे तब भी हमने सरकार से निष्पक्ष जांच की मांग की थी और आज भी हम यही मांग करते हैं कि इस मामले में भी सरकार निष्पक्ष जांच करवाएं और दूध का दूध पानी का पानी हो जाए. उन्होंने कहा कि पूरे देश के लिए ये शर्म की बात है कि खिलाड़ियों के साथ ऐसा व्यवहार हो रहा है.

ये भी पढ़ें:जंतर मंतर पर पहलवानों का प्रदर्शन: कांग्रेस के दीपेंद्र हुड्डा और जेजेपी के दिग्विजय ने किया खिलाड़ियों का समर्थन, कहा- मामले में हो निष्पक्ष जांच

ABOUT THE AUTHOR

...view details