झज्जर:भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण के खिलाफ जंतर मंतर पर धरने पर बैठे खिलाड़ियों का समर्थन लगातार बढ़ रहा है. झज्जर में प्रवास पर आए केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान ने भी खिलाड़ियों का समर्थन किया है. संजीव बालियान ने कहा कि दिल्ली में धरने पर बैठे खिलाड़ियों से उनका व्यक्तिगत स्नेह और परिचय भी है. उन्होंने बताया कि सुबह फोन पर उनकी बजरंग पुनिया से बात भी हुई थी.
बाल्याण ने कहा कि वो दिल्ली जाकर सरकार और खिलाड़ियों से भी बात करेंगे. उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें सरकार और खेल मंत्री पर पूरा भरोसा है. इस मामले में पूरी जांच होगी और खिलाड़ियों का सम्मान किसी भी हाल में कम नहीं होने दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों की वजह से ही देश का सम्मान है. ये बड़े खिलाड़ी हैं. जांच होगी और जांच में दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा.
हरियाणा के पूर्व खेल मंत्री संदीप सिंह पर आरोप लगाने वाली महिला कोच का परिवार भी संजीव बालियान से मिला था. संजीव बालियान ने कहा कि झज्जर में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ खिलाड़ियों से भी सुबह सवेरे मुलाकात की थी. बाद में सरपंचों के एक प्रतिनिधमंडल ने भी बाल्याण को ई टेंडरिंग के खिलाफ एक ज्ञापन भी सौंपा है. इस दौरान उनके साथ सांसद अरविन्द शर्मा और जिला उपायुक्त शक्ति सिंह भी मौजूद रहे.