झज्जरःदेश और दुनिया में फैली कोरोना महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. इसी कड़ी में रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने झज्जर में बने एम्स का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने डॉक्टर्स से मुलाकात कर झज्जर एम्स में भर्ती सभी कोरोना मरीजों के स्वास्थ्य की जानकारी ली.
व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन झज्जर के बाढ़सा गावं में बने एम्स अस्पताल पहुंचे. यहां उन्होंने एम्स में कार्यरत स्टॉफ से मौजूदा स्थिति को लेकर बातचीत की और व्यवस्थाओं का फीड बैक लिया. मैडिकल स्टॉफ की मीटिंग लेने के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री एम्स के विश्राम सदन भी पहुंचे, जहां पर कोरोना से पीड़ित मरीजो को एक शैल बनाकर आईसोलेट किया गया था.
2 कोरोना मरीजों से की बात
इस दौरान उन्होंने वीडियो कॉलिंग के जरिए कोरोना के दो मरीजों से बात भी की. उन्होंने झज्जर एम्स में भर्ती सभी 162 मरीजों के जल्दी ठीक होने की कामना की. वहीं लोगों से अपील करते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि बाहर हीं नहीं बल्कि घर में भी सोशल डिस्टेंसिंग का खयाल रखें. उन्होंने कहा कि कोरोना में वैक्सिन से ज्यादा सोशल डिस्टेंसिंग ज्यादा कारगर है.