झज्जर:जिले के बहादुरगढ़ में दिन दहाड़े दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. मरने वालों में एक दिल्ली पुलिस का सिपाही मनोज भी है, जबकि दूसरा मृतक सिपाही मनोज का परिचित रमेश था. दोनो मृतक सुबह सवेरे लाइनपार क्षेत्र में ड्रेन किनारे टहलने गए थे. इस दौरान अज्ञात हमलावरो ने गोली मारकर दोनो की हत्या कर दी.
प्रारम्भिक जांच में अवैध संबंधों के चलते हत्या की बात सामने आई है. मृतक लाइन पार क्षेत्र में ही रह रहा था. मृतक मनोज के परिजनों ने रणबीर नाम के शख्स पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने हत्या की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू कर दी. मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर एफआईआर भी दर्ज की गई है.