हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बहादुरगढ़ में गोली मारकर दिल्‍ली पुलिस के जवान समेत दो की हत्‍या

बहादुरगढ़ के लाइनपार में सोमवर सुबह दनादन गोलियां चली. गोली लगने से दो लोगों की मौत हो गई. गोलियों की आवाज सुनते ही चीख पुकार मच गई. जब तक किसी प्रकार की मदद मिलती तब तक देर हो चुकी थी और दोनों लोगों की मौत हो गई.

two shot dead
दिल्‍ली पुलिस के जवान सहित दो की हत्‍या

By

Published : May 4, 2020, 5:50 PM IST

झज्जर:जिले के बहादुरगढ़ में दिन दहाड़े दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. मरने वालों में एक दिल्ली पुलिस का सिपाही मनोज भी है, जबकि दूसरा मृतक सिपाही मनोज का परिचित रमेश था. दोनो मृतक सुबह सवेरे लाइनपार क्षेत्र में ड्रेन किनारे टहलने गए थे. इस दौरान अज्ञात हमलावरो ने गोली मारकर दोनो की हत्या कर दी.

क्लिक कर देखं रिपोर्ट

प्रारम्भिक जांच में अवैध संबंधों के चलते हत्या की बात सामने आई है. मृतक लाइन पार क्षेत्र में ही रह रहा था. मृतक मनोज के परिजनों ने रणबीर नाम के शख्स पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने हत्या की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू कर दी. मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर एफआईआर भी दर्ज की गई है.

पढ़ें-शहीद मेजर अनुज को श्रीनगर हेडक्वॉटर में दी गई सलामी, कल होगा अंतिम संस्कार

पुलिस अवैध संबंधों को फिलहाल हत्या की वजह मानकर काम कर रही है. पुलिस का दावा कर रही है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details