झज्जर:बहादुरगढ़ में दो नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसके साथ ही झज्जर जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 91 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार दोनों संक्रमित मरीज एक ही परिवार के हैं और इनके पिता दिल्ली पुलिस में सिपाही हैं.
जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी रणदीप पुनिया ने बताया कि 4 मई को दिल्ली पुलिस के सिपाही की जांच रिपोर्ट में कोरोना संक्रमण का पता चला. जिसके बाद बहादुरगढ़ में रह रहे सिपाही के परिवार के सदस्यों की भी जांच की गई. जिसमें सिपाही के दोनों बेटे कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. जिनको स्वास्थ्य विभाग ने इलाज के लिए बाढ़ स्थित एम्स पार्ट 2 में भर्ती कराया है.
उन्होंने बताया कि झज्जर जिले में ज्यादातर कोरोना वायरस केस सब्जी मंडी से जुड़े हैं. उन्होंने बताया कि जो सब्जी विक्रेता दिल्ली की आजादपुर मंडी से सब्जियां लाकर झज्जर और बहादुरगढ़ की मंडी में सप्लाई करते थे. उनमें कोरोना संक्रमण सबसे ज्यादा पाया गया है. उन्होंने बताया कि झज्जर जिले में कोविड-19 का संक्रमम रेट सिर्फ 2.5 है.