झज्जर: हरियाणा में रोजाना कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. अब झज्जर जिले से कोरोना वायरस संक्रमण के दो नए मामले सामने आया है. पहला मामला झज्जर सब्जी मंडी में सब्जी बेचने वाले का है जबकि दूसरा बहादुरगढ़ का एक स्वास्थ्यकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. दोनों की ट्रैवल हिस्ट्री दिल्ली की बताई जा रही है.
3 दिन पहले लिया गया था सैंपल
बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य विभाग ने तीन दिन पहले ही सब्जी विक्रेता का सैंपल लिया था. रविवार की शाम आई रिपोर्ट में कोरोना वायरस से संक्रमण की पुष्टि हुई है. बता दें कि जो सब्जी विक्रेता कोरोना से संक्रमित पाया गया है कि वो दिल्ली स्थित आजादपुर सब्जी मंडी से सब्जी खरीद कर रोजाना झज्जर सब्जी मंडी में सब्जी बेचा करता था. सब्जी विक्रेता के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद झज्जर सब्जी मंडी और उस इलाके को पूरी तरह सील कर दिया गया है. साथ ही कोरोना से पीड़ित व्यक्ति के पूरे परिवार को भी क्वारंटाइन कर दिया गया है.
बहादुरगढ़ में एक स्वास्थ्यकर्मी कोरोना पॉजिटिव