झज्जर:कोरोना की दूसरी लहर और ब्लैक फंगस के बढ़ते मामलों के बीच हरियाणा के झज्जर जिले में दो घोड़ों में खतरनाक ग्लैंडर्स वायरस की पुष्टि हुई है. ग्लैंडर्स बेहद खतरनाक और लाइलाज बीमारी है.
जानवर से इंसानों में फैलने वाले इस खतरनाक वायरस की पुष्टि के बाद पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा पीड़ित घोड़ों को मारकर जमीन में गहरा गड्ढा खोदकर दफनाया जाएगा.
ये भी पढ़ें-हरियाणा के गांवों में क्या किसानों ने बांटी कोरोना से मौत? सरकार की ये रिपोर्ट कुछ यही कह रही है
पशुपालन विभाग के उप निदेशक डॉ. मनीष डबास ने बताया कि घोड़ों के बीच फैली ग्लैंडर्स लाइलाज बीमारी है. कुल 143 ब्लड सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे. जिसमें से दो संक्रमित मिले हैं. दोनों घोड़ों को मारा जाएगा.
ये भी पढ़ें-हरियाणा सरकार ने कोरोना टेस्ट के लिए नई दरें की जारी, जानिए क्या हैं नए रेट