हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

टिकरी बॉर्डर पर दो किसानों की मौत, एक ने लगाया फंदा दूसरे की हार्ट अटैक से मौत - जींद किसान आत्महत्या

टिकरी बॉर्डर पर नए कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर आंदोलन में शामिल एक और किसान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इसके अलावा एक और किसान की मौत हुई है.

farmers death tikri border
farmers death tikri border

By

Published : Feb 7, 2021, 3:11 PM IST

झज्जर:किसान आंदोलन के दौरान टिकरी बॉर्डर पर लगातार किसानों की मौत हो रही है. रविवार को भी दो किसानों की मौत हो गई. इनमें जींद के एक किसान ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली तो वहीं दूसरे किसान की हार्ट अटैक होने से मौत हुई है.

जींद के किसान ने लगाया फंदा

जींद के किसान की पहचान कर्मवीर के रूप में हुई है जो जींद जिले के सिंगोंवाल गांव का रहने वाला था. 52 वर्षीय कर्मवीर कल रात टिकरी बॉर्डर पहुंचा था. सरकार के अड़ियल रवैए से परेशान होकर कर्मवीर ने नए बस स्टैंड के नजदीक पेड़ से फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.

सुसाइड नोट भी मिला

बताया जा रहा है कि कर्मवीर की तीन बेटियां हैं जिनमें से एक की शादी हो चुकी है. वहीं कर्मवीर ने सुसाइड नोट भी लिखा है. जिसमें सरकार पर हल निकालने की बजाए तारीख पे तारीख देने का आरोप लगाया है.

ये भी पढ़ें-नूंह: सुनहेड़ा बॉर्डर पर जुटने लगी किसानों की भारी भीड़, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

कर्मवीर ने सुसाइड नोट में लिखा है भारतीय किसान यूनियन जिंदाबाद, प्यारे किसान भाइयों ये मोदी सरकार हल निकालने के बजाय तारीख पर तारीख दे दे रही है. अभी कोई अंदाजा नहीं है कि ये कानून कब रद्द होंगे.

पंजाब के किसान की हार्ट अटैक से मौत

वहीं आज सुबह करीब 8 बजे पंजाब के एक किसान की दिल को दौरा पड़ने से मौत हो गई. उसकी पहचान पंजाब के सुखमिंदर सिंह के रूप में हुई है. सुखमिंदर पंजाब के गांव दूरकोट जिला मोगा का रहने वाला था. 60 वर्षीय सुखविंदर की सुबह दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. पुलिस ने दोनों किसानों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल बहादुरगढ़ भिजवाया.

ये भी पढ़ें-चक्का जाम के बाद अब महापंचायत की बारी, भिवानी के कितलाना टोल पहुंचेंगे राकेश टिकैत

ABOUT THE AUTHOR

...view details