हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

टिकरी बॉर्डर पर दो किसानों की मौत, दो मिनट मौन रखकर दी श्रद्धांजलि

किसानों ने किसान जय सिंह और कुलविंदर की मौत पर दुख जताते हुए उनको मंच से श्रद्धांजलि दी, इस दौरान 2 मिनट का मौन भी रखा गया.

Two farmers died ticker border
Two farmers died ticker border

By

Published : Dec 17, 2020, 5:37 PM IST

झज्जर: बहादुरगढ़-दिल्ली सीमा के टिकरी बॉर्डर पर कृषि कानूनों के विरोध में धरना दे रहे एक किसान की हार्ट अटैक से मौत हो गई. मृतक किसान की पहचान पंजाब के भठिंडा जिले के गांव तोंगवाली के रहने वाले जय सिंह के रूप में हुई है.

एक अन्य किसान कुलविंदर की आंदोलन में आते वक्त रास्ते में ट्रॉली से गिरने की वजह मौत हो गई. इस बात की जानकारी टिकरी बॉर्डर पर धरना दे रहे किसानों ने दी.

टिकरी बॉर्डर पर दो किसानों की मौत

किसानों ने किसान जय सिंह और कुलविंदर की मौत पर दुख जताते हुए उनको मंच से श्रद्धांजलि दी, इस दौरान 2 मिनट का मौन भी रखा गया. किसानों का कहना था कि कुलविंदर और जयसिंह की मौत का बेहद दुख है. परमात्मा उनकी आत्मा को शांति दे.

ये भी पढ़ें- सिंघु बॉर्डर पर एक और किसान ने गंवाई जान, ड्रेन नंबर 8 में मिला शव

किसानों ने कहा कि जिस तरह से सरकार हठ धर्म अपनाकर बैठी है. वो बेहद निंदनीय है. किसानों ने कहा कि जब तक सरकार उनकी मांगों को नहीं मान लेती, तब तक किसानों का आंदोलन ऐसे ही अनुशासन में रहकर जारी रहेगा. बता दें 22 दिन से किसान कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर टिकरी बॉर्डर पर डटे हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details