झज्जर: जिले के गांव खापड़वास के पास हुए एक भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. हादसा स्विफ्ट गाड़ी के बाइक से टकरा जाने की वजह से हुआ. बाइक पर सवार दोनों युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
मृतकों के शव शुक्रवार की सुबह घटनास्थल के पास ही एक नाले में पड़े हुए मिले. मृतकों की पहचान मनोज पुत्र राजेन्द्र निवासी बम्बूलिया और जोगेन्द्र पुत्र देवेन्द्र निवासी पलड़ा के रूप में हुई है. हादसा गुरुवार देर रात को हुआ, लेकिन हादसे का पता राहगीरों को शुक्रवार की सुबह चला. बाद में इसकी सूचना पुलिस को दी गई.
भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का मौका-मुआयना किया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल पहुंचाया. बाद में पुलिस ने ही हादसे की सूचना मृतकों के परिवार वालों को दी.
उधर पता ये चला है कि मनोज व जोगेन्द्र जब एक ही बाइक पर सवार होकर अपने गांव जा रहे थे तो गांव खापड़वास के पास ही तेज गति से आ रही एक स्विफ्ट गाड़ी ने उनकी बाइक को अपनी चपेट में ले लिया.
हादसा इतना जबरदस्त था कि बाइक सवार घटनास्थल पर ही हादसे के बाद नाले में जा गिरे, लेकिन जब तक उन्हें संभाला जाता, तब तक उन दोनों की मौत हो चुकी थी. इस मामले में पुलिस ने स्विफ्ट गाड़ी चालक के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज कर लिया है. कार चालक की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.