हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

झज्जर में ट्रक और कार की आमने-सामने हुई टक्कर, एक की मौत - ट्रक कार आमने-सामने टक्कर झज्जर

जहाजगढ़-छुछकवास मार्ग पर सामने से आ रहे ट्रक ने कार में सीधी टक्कर मार दी. टक्कर लगाने के बाद कार में सवार युवक की मौके पर मौत हो गई. जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं.

Road accident jhajjar
Road accident jhajjar

By

Published : Jan 15, 2021, 6:27 PM IST

Updated : Jan 15, 2021, 6:36 PM IST

झज्जर: जहाजगढ़-छुछकवास रोड पर ट्रक और कार की आमने-सामने टक्कर हो गई. इस सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई. जबकि मृतक की मां और भाई घायल हो गए. घायलों को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को रोहतक पीजीआई के लिए रेफर कर दिया गया है.

वहीं हादसे की सूचना मिलते ही बेरी पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक का शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. खबर है कि जिला चरखी दादरी के गांव बेरला निवासी कविता पत्नी राजबीर, यश और गौरव पुत्र राजबीर अपने मामा के घर लाडपुर दिल्ली में गए हुए थे.

जब लाडपुर से बेरला के लिए वापस जा रहे थे तो गांव जहाजगढ़ से छुछकवास मार्ग पर सामने से आ रहे ट्रक ने कार में सीधी टक्कर मार दी. टक्कर लगाने के बाद कार में सवार यश की मौके पर मौत हो गई. कविता और गौरव गंभीर रूप से घायल है.

ये भी पढ़ें- सिरसा: नशीली गोलियों और देसी शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

घायलों को इलाज के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल लाया गया. जहां प्रथामिक उपचार देकर उन्हें पीजीआई रेफर कर दिया गया. जांच अधिकारी नरेश कुमार ने बताया कि जहाजगढ़-छुछकवास मार्ग पर ट्रक व कार की टक्कर होने की सूचना मिली थी. हादसे में एक युवक की मौत हो गई. महिला व उसका दूसरा लड़का गंभीर रूप से घायल है. महिला के बयान पर ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच आरंभ कर दी गई है.

Last Updated : Jan 15, 2021, 6:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details