हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

jhajjar News: झज्जर में पटाखा बजाने वाली बुलेट पर पुलिस ने लगाया 44 लाख रुपये जुर्माना - झज्जर ट्रैफिक पुलिस

अगर आपकी मोटरसाइकिल पटाखे की आवाज करती है तो आप सावधान हो जाइए, क्योंकि पकड़े जाने पर भारी जुर्माना वसूला जा सकता (jhajjar Police challan on firecracker bullet) है. जिले में पटाखे की आवाज करने वाली बुलेट मोटरसाइकिलों पर पुलिस सख्त रुख अपनाते हुए चालान के साथ जुर्माना भी लगा रही है.

challan on motorcycle in jhajjar
बहादुरगढ़ में यातायात के नियमों की अवहेलना

By

Published : Feb 3, 2023, 8:28 PM IST

बहादुरगढ़ में यातायात के नियमों की अवहेलना पर प्रशासन सख्त.

झज्जर: बहादुरगढ़ में पटाखा बजाने वाली बुलेट मोटरसाइकिलों के खिलाफ यातायात पुलिस की सख्त कार्रवाई सामने आई है. स्थानीय पुलिस ने पटाका बजाने वाली 294 बुलेट मोटरसाइकिलों पर 44 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है. इतना ही नहीं यातायात पुलिस ने 418 ब्लैक फिल्म लगी गाड़ियों के भी चालान किए हैं. ट्रैफिक इंस्पेक्टर दिनेश कुमार ने बताया कि यह चालान एक साल के अंतराल में किए गए हैं.

बहादुरगढ़ में यातायात के नियमों की अवहेलना करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस पूरी तरह से सख्ती बरत रही है. ट्रैफिक इंस्पेक्टर दिनेश कुमार ने बताया कि उनके एक साल के कार्यकाल में अब तक बहादुरगढ़ में 294 बुलेट मोटरसाइकिलों के चालान काटे गए हैं. यह वह बुलेट मोटरसाइकिल है जिनमें मॉडिफाइड साइलेंसर लगे हुए हैं. जिनसे पटाखे जैसी तेज आवाज निकलती है. मोटरसाइकिल मालिकों पर 44 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है. इतना ही नहीं ब्लैक फिल्म चढ़ी 418 गाड़ियों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है.

यह भी पढ़ें-करनाल में खनन माफिया का दुस्साहस: DSP को डंपर से कुचलने की कोशिश, यमुना क्षेत्र में अवैध खनन रोकने के दौरान वारदात

बता दें कि बाजार और भीड़भाड़ के स्थान पर शरारती तत्व बुलेट मोटरसाइकिल से पटाखे की तेज आवाज निकालते पकड़े गए. यह पटाखे गोली चलने जैसी तेज आवाज उत्पन्न करते हैं. जिससे आम लोगों में दहशत फैलती है. इसलिए पुलिस ने स्पेशल अभियान चलाकर पटाखे की आवाज निकालने वाली बुलेट मोटरसाइकिलों को इंपाउंड किया और वाहन मालिकों पर जुर्माना भी लगाया. झज्जर ट्रैफिक पुलिस इंस्पेक्टर दिनेश कुमार का कहना है कि ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी. साथ ही जो भी शरारती तत्व अपनी मोटरसाइकिल में साइलेंसर लगाए पाए गए उनपर सख्त रवैया अपनाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details