झज्जर: बहादुरगढ़ में पटाखा बजाने वाली बुलेट मोटरसाइकिलों के खिलाफ यातायात पुलिस की सख्त कार्रवाई सामने आई है. स्थानीय पुलिस ने पटाका बजाने वाली 294 बुलेट मोटरसाइकिलों पर 44 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है. इतना ही नहीं यातायात पुलिस ने 418 ब्लैक फिल्म लगी गाड़ियों के भी चालान किए हैं. ट्रैफिक इंस्पेक्टर दिनेश कुमार ने बताया कि यह चालान एक साल के अंतराल में किए गए हैं.
बहादुरगढ़ में यातायात के नियमों की अवहेलना करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस पूरी तरह से सख्ती बरत रही है. ट्रैफिक इंस्पेक्टर दिनेश कुमार ने बताया कि उनके एक साल के कार्यकाल में अब तक बहादुरगढ़ में 294 बुलेट मोटरसाइकिलों के चालान काटे गए हैं. यह वह बुलेट मोटरसाइकिल है जिनमें मॉडिफाइड साइलेंसर लगे हुए हैं. जिनसे पटाखे जैसी तेज आवाज निकलती है. मोटरसाइकिल मालिकों पर 44 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है. इतना ही नहीं ब्लैक फिल्म चढ़ी 418 गाड़ियों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है.