झज्जर: बहादुरगढ़ के नाहरा-नाहरी रोड पर दुकानों के सामने अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों के खिलाफ नगर परिषद और ट्रैफिक पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाया. अधिकारियों ने अतिक्रमण करने वाले 25 दुकानदारों का सामान जब्त किया और 10 दुकानदारों के चालान भी काटे.
बता दें कि स्थानीय लोग काफी समय से शिकायत कर रहे थे कि नाहरा-नाहरी रोड पर दुकानदारों ने अतिक्रमण किया है, जिस वजह से आए दिन सड़क पर जाम लगता है. लोगों की शिकायत के बाद ट्रैफिक पुलिस और नगर परिषद हरकत में आई और उन्होंने शहर में फैले अतिक्रमण को हटाया.
अतिक्रमण पर नगर परिषद की टीम ने काटे दुकानदारों के चालान अभियान के दौरान 25 दुकानदारों का सामान जब्त किया गया. साथ ही 10 दुकानदारों के चालान भी काटे गए. इस दौरान अधिकारियों ने दुकानदारों को चेतावनी दी कि आगे से अतिक्रमण ना किया जाए, नहीं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़िए:चंडीगढ़ः एक व्यक्ति को सरेआम पीटते रहे युवक और युवती, लोग बनाते रहे वीडियो
दरअसल, नाहरा-नाहरी रोड के अलावा कई अन्य स्थानों पर दुकानदारों ने बरामदे पर कब्जा कर दुकानों को आगे बढ़ाया है. जिस वजह से वाहनों को आवाजाही में दिक्कत होती है और जाम की स्थिति पैदा होती है, जिसकी शिकायत लोग आए दिन नगर परिषद से करते हैं.