हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अब तक झज्जर में गेहूं-139400 और सरसों 38455 मीट्रिक टन खरीदी गई - झज्जर की खबर

झज्जर में लगातार सरसों और गेहूं की खरीद हो रही है. अबतक करीब 139400 मीट्रिक टन गेहूं और 38455 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हो चुकी है. इसके साथ ही उठान भी जारी है.

total wheat and mustard purchasing in jhajjar
total wheat and mustard purchasing in jhajjar

By

Published : May 8, 2020, 10:13 PM IST

झज्जर:जिले की मंडियों में अब तक 139400 मीट्रिक टन गेहूं और 38455 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हो चुकी है. सभी मंडियों और खरीद केंद्र से नियमित उठान के निर्देश संबंधित खरीद एजेंंसी को दिए गए हैं. किसानों को किसी भी रूप से असुविधा न हो इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है.

खरीद केंद्र/मंडीगेहूं की मात्रा (मीट्रिक टन में)
झज्जर अनाज मंडी 18643
कबलाना 4535
भदाना 2722
बादली 2800
मुनीमपुर 3047
ढाकला 3035
अंबोली 2003
तूंबाहेड़ी 1030
सुबाना 8467
पाटौदा 2837
बेरी अनाज मंडी 24753
डीघल 1306
बरहाना 1401
शेरिया 511
पलड़ा 3447
मातनहेल 11135
अकहेड़ी मदनपुर 3861
बिरहोड़ 3109
खानपुर 2335
लडायन 3356
माजरा डी 12831
दूबलधन 4932
छारा 4386
मांडौठी 12228
बहादुरगढ़ अनाज मंडी 563
गंगडवा 1622
कानौंदा 2489
जसौर खेड़ी 2161
बहादुरगढ़ ऑटो मार्केट सेक्टर-12 947
आसौदा 2858

उपायुक्त ने बताया कि सरसों फसल की खरीद झज्जर जिला में 13529 किसानों से कुल 38455 मीट्रिक टन की हुई है.

खरीद केंद्र/मंडी सरसों की मात्रा (मीट्रिक टन में)
अनाज मंडी झज्जर 6472
बेरी अनाज मंडी 4211
ढाकला खरीद केंद्र 5836
मातनहेल 7284
बहादुरगढ़ 2067
लडायन खरीद केंद्र 3424
बिरहोड़ 3328
पाटौदा 2344
बादली 3489

ABOUT THE AUTHOR

...view details