हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सामाजिक सद्भावना तिरंगा यात्रा का हुआ स्वागत, जाति-पाति को दूर करने के लिए निकाली गई यात्रा - hindi

दीनबंधु चौधरी छोटू राम विचार मंच के झज्जर जिले के अध्यक्ष अनिल खत्री और बीजेपी नेता प्रदीप कौशिक ने यात्रा का स्वागत किया. युवा संगठन बदलाव की ओर नाम की संस्था की तरफ से इस तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है.

सामाजिक सद्भावना तिरंगा यात्रा का हुआ स्वागत

By

Published : Feb 5, 2019, 3:34 PM IST

सामाजिक सद्भावना तिरंगा यात्रा का बहादुरगढ़ पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया. दीनबंधु चौधरी छोटू राम विचार मंच के झज्जर जिले के अध्यक्ष अनिल खत्री और बीजेपी नेता प्रदीप कौशिक ने यात्रा का स्वागत किया. युवा संगठन बदलाव की ओर नामक संस्था द्वारा इस तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है.

संगठन के अध्यक्ष अशोक सिवाच का कहना है कि पिछले दिनों हरियाणा प्रदेश में भाईचारा बिल्कुल बिगड़ गया और लोग जाति-पाति के नाम पर बंट गए. इसी जाति-पाति की खाई को दूर करने के लिए प्रदेश भर के 110 युवा देशभक्त भाईचारे का संदेश देने के लिए साइकिल पर निकले हैं.

उन्होंने बताया कि यह यात्रा भिवानी से शुरू हुई थी और कल इसका समापन इंडिया गेट शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बाद होगा. जिसके बाद साइकिल यात्रा में भाग लेने वाले सभी युवाओं को केंद्रीय इस्पात मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह द्वारा सम्मानित भी किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details