झज्जर: बहादुरगढ़ में तीन महिला किसान की मौत (three women farmers Death in Bahadurgarh) का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. किसानों का कहना है कि इस हादसे के पीछे साजिश (Farmers suspect conspiracy behind it) रची गई है. उन्होंने कहा कि वो तब तक महिलाओं के शवों का पोस्टमार्टम नहीं करवाएंगे. जबतक आरोपी ट्रक ड्राइवर की गिरफ्तारी नहीं हो जाती. किसान नेताओं ने कहा कि ट्रक कुछ ही दूरी से चलकर आया था और सीधा आकर महिला किसानों को कुचल दिया.
इस पूरे मामले पर एसपी वसीम ने किसानों से बातचीत की है. उन्होंने किसानों को आश्वासन दिया कि वो आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लेंगे. महिला किसानों को कुचलने वाले ट्रक चालक की मैकेनिकल जांच भी करवाई जाएगी. दरअसल वीरवार सुबह बहादुरगढ़ में दर्दनाक सड़क हादसा (Bahadurgarh Incident Latest News) हुआ. जिसमें आंदोलनकारी 3 महिला किसानों की मौत हो गई. आंदोलनकारी महिला किसान पंजाब के मानसा जिले की रहने वाली थी. लगभग 10 दिनों से तीनों आंदोलन में शामिल थी.
रोटेशन पॉलिसी के आधार पर ही महिला किसान अपने घर जा रही थी. 5 महिला किसान डिवाइडर के ऊपर बैठकर ऑटो का इंतजार कर रही थी, ताकि रेलवे स्टेशन पहुंचकर रेल पकड़ सके. तभी एक ट्रक चालक ने पांचों महिलाओं को कुचल दिया. जिमने से तीन की मौके पर ही मौत हो गई, एक को इलाज के लिए रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है.