हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

होली पर घर आया था दिल्ली से गेस्ट टीचर, 3 नकाबपोशों ने गोलियों से किया छलनी - Jhajjar latest news

मामला जिले के गांव दुजाना का है. मृतक युवक की पहचान अनिल पुत्र विजय के रूप में हुई है. वह नजफगढ़ के एक सरकारी स्कूल में बतौर गेस्ट टीचर लगा हुआ था और वहीं पर रहता था. होली पर वह अपने परिवार से मिलने गांव में आया था.

दिल्ली टीचर की मौत झज्जर
दिल्ली टीचर की मौत झज्जर

By

Published : Mar 28, 2021, 9:16 PM IST

झज्जर: होली के पर्व पर झज्जर जिले के गांव दुजाना में रविवार को एक युवक पर बाइक पर सवार होकर आए तीन अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने गोलियां बरसा दी. बताया जाता है कि होली के त्योहार पर गांव आया दिल्ली का यह गेस्ट टीचर एक चिकन शॉप पर बैठा था. इसी बीच बदमाशों ने उस पर हमला कर दिया.

रविवार को जब वह गांव के नजदीक ही हाईवे पर एक चिकन शॉप पर बैठा हुआ था तो उसी दौरान एक बाइक पर सवार होकर तीन बदमाश आए. उन्होंने अनिल पर फायर करने शुरू कर दिए. एक गोली अनिल के हाथ पर लगी, जिसके बाद वह खतरा भांपते हुए वहां से भागने लगा. हमलावर भी उसके पीछे-पीछे चल दिए और उन्होंने थोड़ी ही दूरी पर अनिल पर अंधाधुंध फायरिंग करनी शुरू कर दी.

बताया जाता है कि इस दौरान 3 गोलियां उसके सिर पर तो कई गोलियां गुप्तांगों पर लगी और उसने मौके पर दम तोड़ दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर फरार हो गए. हमलावर कौन थे और अनिल की हत्या किए जाने के पीछे क्या उनका मकसद था, इस बात का खुलासा अभी नहीं हो पाया है. उधर सूचना मिलते ही बेरी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मौका-मुआयना करने के साथ वहां FSL टीम को भी बुलाया.

ये भी पढ़ें- मां की मौत के सदमे में युवक ने की आत्महत्या, सुराइड नोट में लिखा- मां के नाम पर ट्रस्ट बना देना

खबर ये भी सामने आ रही है कि अनिल के परिवार का पास के एक गांव के कुछ लोगों से विवाद चला आ रहा था. पुलिस को इस मामले में अनिल के पिता विजय ने शिकायत दी है कि उस पर संजय नामक युवक ने अपने परिवार के साथ जानलेवा हमला किया था. इस मामले में संजय की गिरफ्तारी नहीं हुई है, वहीं रविवार को जब वह दवाई लेने के लिए घटनास्थल की कुछ ही दूरी पर आया तो उसे गोलियों को शोर सुनाई दिया. मौके पर उसने संजय को पहचान लिया था. उन्हें पूरी आशंका है कि संजय ने ही अन्य के साथ मिलकर उसके बेटे की हत्या की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details