हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

झज्जर के टिकरी बॉर्डर पर तीन किसानों की मौत - किसान आंदोलन में मौत

three farmers died at tikri border
झज्जर के टिकरी बॉर्डर पर तीन किसानों की मौत

By

Published : Jan 25, 2021, 11:18 AM IST

Updated : Jan 25, 2021, 12:01 PM IST

11:12 January 25

ट्रैक्टर परेड में शामिल होने आए थे किसान

झज्जर:26 जनवरी को प्रस्तावित ट्रैक्टर परेड में शामिल होने के लिए आए दो किसानों की टिकरी बॉर्डर पर मौत हो गई. दोनों की मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया गया है. 

सोमवार सुबह दोनों किसानों की मौत हुई है. हिसार के मंडी आदमपुर निवासी 47 वर्षीय जयबीर व पंजाब के मानसा के गांव ढिंगर निवासी 48 वर्षीय गुरमीत आज सुबह मृत पाए गए. किसानों का कहना है कि दोनों रविवार को ही परेड में शामिल होने के लिए आए थे. दोनों की मौत अचानक छाती में दर्द होकर हुई है. 

वहीं सुबह टिकरी बॉर्डर के पास ही सेक्टर-9 मोड़ पर भी सुबह एक किसान मृत हालत में मिला. जिसकी पहचान मिर्चपुर गांव के जोगिंदर के रूप में हुई है. इन तीनों की मौत के बाद टिकरी बॉर्डर पर किसानों की मौत से यह आंकड़ा अब 25 तक पहुंच गया है.

ये भी पढ़ें-सिंघु बॉर्डर पर हृदय गति रुकने से पंजाब के किसान की मौत

रविवार तक 22 किसानों की मौत हो चुकी थी. 3 मौत और होने से अब तक बहादुरगढ़ के टिकरी बॉर्डर पर 25 किसानों की मौत हो चुकी है. इनमें से अधिकांश किसानों की मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई है. ठंड व तनाव के कारण यह मौत का सिलसिला लगातार जारी है. 

ज्यादा ठंड होने और कृषि कानूनों को रद करने की मांग को लेकर घर से सैकड़ों किलोमीटर दूर तनाव की जिंदगी जीने पर मजबूर किसानों की मौत लगातार हो रही है. पिछले कुछ दिनों में ही करीब 10 किसानों की मौत हो चुकी है. मौत का सिलसिला दो-तीन दिन से हर रोज जारी है. 

रविवार को भी एक किसान की मौत हो गई थी और सोमवार सुबह जयबीर व गुरमीत नाम दोनों किसानों की मौत हो गई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भिजवा दिया गया है. दोपहर बाद इन दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.

ये भी पढ़ें-सोनीपत के सिंघु बॉर्डर पर किसान आंदोलन में एक और किसान की मौत

Last Updated : Jan 25, 2021, 12:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details