झज्जर: शहर में बहादुरगढ़ की एक सोसायटी (Bahadurgarh KLJ Society) में चोरों ने 2 फ्लेट के ताले तोड़ दिए. चोर इन फ्लेट से 25 हजार कैश, आभूषण (25 thousand cash and jewelry) व अन्य सामान (Theft in Jhajjar) चोरी कर ले गए. सेक्टर-6 थाना पुलिस ने केस दर्ज कर किया है. पुलिस की सूचना पर फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए हैं. जानकारी के अनुसार KLJ सोसाइटी के दो सूने फ्लेट को निशाना बनाया है. अगले दिन सुबह पड़ोसी फ्लेट में रह रहे व्यक्ति ने उन्हें फ्लेट का ताला टूटा होने की जानकारी दी.
इस सूचना पर जब फ्लेट मालिक पहुंचे तो मैन गेट का ताला टूटा हुआ था. इसके साथ ही अलमारी का भी लॉक भी टूटा मिला. फ्लेट में सारा सामान बिखरा हुआ था. इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. चोर एक फ्लेट से 25 हजार कैश व जेवरात चोरी कर ले गए. एक साथ 2 फ्लेट में हुई चोरी के बाद पूरी सोसायटी के लोग दहशत में हैं. पुलिस सोसायटी में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने में जुटी है, जिससे चोरों का पता लगाया जा सके.