झज्जर: शहरी एवं स्थानीय निकाय की ओर से झज्जर को पहली स्वीपिंग मशीन की सौगात दी गई है. जिला उपायुक्त जितेंद्र कुमार ने नगर पालिका प्रधान कविता नंदवानी के साथ कैंप कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर स्वीपिंग मशीन को रवाना किया. उपायुक्त जितेंद्र कुमार ने कहा कि...
कोविड-19 से बचाव के लिए प्रशासन की ओर से पूरी सजगता बरती जा रही है और शहरी निकाय के अधिकांश कर्मचारी अपना कार्य बखूबी निभा रहे हैं. ऐसे में अब झज्जर शहरी क्षेत्र की सफाई के लिए स्वीपिंग मशीन पूरी सहयोगी रहेगी. शहरी क्षेत्र की सड़कों को ये मशीन मिलने के बाद सफाई व्यवस्था दुरुस्त होगी. सफाई के साथ ही इस मशीन के माध्यम से सड़क से कचरा भी रोड स्वीपिंग मशीन उठाएगी.
इस मशीन में बड़े-बड़े साइज के ब्रश लगे हैं. ये मशीन के सेंटर और साइड में लगे हैं, जो सड़कों की सफाई करते रहते हैं. दोनों तरफ लगे ब्रश गोल-गोल घूम कर कचरे को सड़क के बीचों-बीच लाते हैं और बीच का ब्रश सड़क से कचरे को सेक्शन के माध्यम से डम्प टैंक में एकत्र करता है. ये मशीन एक घंटे में करीब आठ से दस किलोमीटर तक सड़क की सफाई करती है.