ETV Bharat Haryana

हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बहादुरगढ़: एसडीएम का सरकारी कार्यालयों में औचक निरीक्षण, नदारद मिले कई अधिकारी - बहादुरगढ़ में औचक निरीक्षण खबर

बहादुरगढ़ में एसडीएम ने सरकारी कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया. एसडीएम तरुण पावरिया ने बहादुरगढ़ नगर परिषद, जल आपूर्ति विभाग, खाद्य आपूर्ति विभाग, नागरिक अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान कई विभागों में अधिकारी और कर्मचारी नदारद मिले.

surprising inspection of SDM in govt. office in bahadurgarh
औचक निरीक्षण
author img

By

Published : Dec 29, 2019, 7:56 AM IST

झज्जर:बहादुरगढ़ में एसडीएम ने सरकारी कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया. औचक निरीक्षण के लिए एसडीएम नगर परिषद, जल आपूर्ति विभाग और खाद्य आपूर्ति विभाग में पहुंचे थे. इस दौरान एसडीएम ने कहा गैर हाजिर अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

सरकारी विभाग में एसडीएम का औचक निरीक्षण

उन्होंने बताया कि बहादुरगढ़ के सरकारी कार्यालयों में तैनात अधिकारी और कर्मचारी अपने काम को लेकर बिल्कुल भी संजीदा नहीं हैं. ना तो अधिकारी समय पर कार्यालय पहुंचते हैं और ना ही लोगों की समस्याएं निपटाने के लिए जवाबदेह हैं. इस बात का खुलासा बहादुरगढ़ के एसडीएम ने सरकारी कार्यालय के औचक निरीक्षण करने के बाद हुआ है.

औचक निरीक्षण में मिले सरकारी अधिकारी नदारद, देखें वीडियो

नदारद मिले कई अधिकारी और कर्मचारी

बहादुरगढ़ के एसडीएम तरुण पावरिया ने बहादुरगढ़ नगर परिषद, जल आपूर्ति विभाग, खाद्य आपूर्ति विभाग, नागरिक अस्पताल आदि का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान कई विभागों में अधिकारी और कर्मचारी नदारद मिले. जिनकी गैरहाजिरी एसडीएम साहब ने खुद लगाई और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात भी कही.

एसडीएम को पहले मिली थी ऐसे लापरवाही की शिकायत

दरअसल पिछले लंबे समय से बहादुरगढ़ के लोगों को सरकारी कार्यालयों में काम करवाने के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ रही थी. कभी अधिकारी लोगों को कार्यालय में नहीं मिलते और कभी हेड ऑफिस में मीटिंग का बहाना बनाकर काम को टाल देते थे. इसकी शिकायत लोग कई बार एसडीएम साहब से भी कर चुके थे. जिसके चलते एसडीएम तरुण पावरिया ने बहादुरगढ़ के विभिन्न सरकारी कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया था.

आपूर्ति विभाग में तो जड़ा मिला ताला

जल आपूर्ति विभाग के एक्सईएन और फूड एंड सप्लाई विभाग में सब इंस्पेक्टर गैरहाजिर मिले थे. इतना ही नहीं जल आपूर्ति विभाग के एक्सईएन कार्यालय पर तो ताला जड़ा हुआ मिला. वहीं फूड एंड सप्लाई विभाग की सब इंस्पेक्टर अनीता पिछले 3 दिसंबर से लगातार गैरहाजिर चल रही थी.

ये भी पढ़े- नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : कचरे से बचने के लिए कर्नाटक के मैसुरु जू में लिए जाते हैं 10 रुपये

अस्पताल में दो डॉक्टर्स मिले गैर हाजिर

इसके बाद एसडीएम साहब बहादुरगढ़ के नागरिक अस्पताल पहुंचे. जहां उन्होंने ओपीडी व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान भी सामान्य अस्पताल में 2 डॉक्टर गैर हाजिर मिले. एसडीएम तरुण ने गैरहाजिर मिले. सभी कर्मचारियों की हाजिरी रजिस्टर में अनुपस्थिति दर्ज की और गैरहाजिर अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details