हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

इनेलो-जेजेपी की 'जंग' देवरानी-जेठानी तक पहुंची, जानिए नैना चौटाला को कौन देने वाली हैं टक्कर - sunaina chautala

पार्टी के बंटवारे के साथ ही इनेलो और जेजेपी के बीच परिवारिक बंटवारा भी हो चुका है, ऐसे में दोनों पार्टियां एक-दूसरे को चुनौती देने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है. अजय चौटाला की अनुपस्थित में जेजेपी को मजबूती देने वाली पार्टी के महिला चेहरे नैना चौटाला के खिलाफ अब इनेलो ने भी एक महिला को ही मैदान उतारने की तैयारी कर ली है.

नैना चौटाला सोमवार को झज्जर के खुड्डन गांव में आयोजित चुनरी चौपाल में पहुंची थी.

By

Published : Apr 1, 2019, 8:31 PM IST

झज्जर: इनेलो और जेजेपी में चल रही खींचतान रूकने का नाम नही ले रही है, चौटाला परिवार में महिलाएं राजनीति में दखल नहीं देती थीं, लेकिन अजय चौटाला के जेल जाने के बाद चौटाला परिवार से नैना चौटाला पहली महिला थीं, जिसे राजनीति में उतारा गया था, लेकिन अब जिस तरह से जेजेपी और इनेलो में मतभेद बढता जा रहा है. उसके बाद इनेलो ने भी अब अपनी रणनीति में बदलाव किया है.

नैना के खिलाफ सुनैना!
इनेलो की तरफ से अब ओमप्रकाश चौटाला के भाई प्रताप सिंह चौटाला के बेटे रवि की पत्नी को सुनैना को नैना के सामने उतारा है. यानि अब डबवाली विधानसभा से इनेलो की तरफ जेठानी नैना चौटाला के खिलाफ देवरानी सुनैना चौटाला को उतारा है.

क्लिक कर सुनें नैना चौटाला का बयान.

'हमें बस मछली की आंख दिखाई देती है'
जब नैना चौटाला से देवरानी के सामने आने पर सवाल पूछा गया तो उन्होने अपने ही अंदाज में जवाब दिया. नैना चौटाला ने साफ कहा कि हमारी किसी से कोई बराबरी नही है, हम दाएं-बाएं नहीं झांकते, हम अपना काम कर रहे है. नैना चौटाला ने कहा कि हमें बस मछली की आंख दिखाई देती है.

'हमारा एजेंडा शिक्षित हरियाणा और सुरक्षित हरियाणा है'
नैना चौटाला सोमवार को झज्जर के खुड्डन गांव में आयोजित चुनरी चौपाल में पहुंची थी. इस दौरान उन्होंने चौधरी छोटूराम को लेकर चल रही चर्चाओं पर विपक्ष को जवाब दिया, उन्होने मीडिया के सवालों का जवाब देते कहा कि जेजेपी सर छोटूराम के आदर्शों पर चल रही है.हमारा एजेंडा शिक्षित हरियाणा और सुरक्षित हरियाणा है.

'इनेलो से और भी कोई बड़ा चेहरा जेजेपी में आएगा तो उसका मोस्ट वेलकम'
कुछ दिन पहले इनेलो-बीजेपी गठबंधन को लेकर चल रही अटकलों पर नैना चौटाला ने कहा कि ये बीजेपी का काम है, वो कैसे संगठन से गठबंधन करती है. नैना चौटाला कहा कि अगर इनेलो से और कोई बड़ा चेहरा जेजेपी में आना चाहता है तो उसका मोस्ट वेलकम है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details