हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बहादुरगढ़ में बन रहे पार्क में हो रहा घटिया निर्माण सामग्री का इस्तेमाल - बहादुरगढ़ सेक्टर-7 पार्क निर्माण घटिया सामग्री

बहादुरगढ़ के सेक्टर-7 में बन रहे पार्क में घटिया निर्माण सामग्री का इस्तेमाल किए जाने के आरोप लग रहे हैं. लोगों का आरोप है कि ठेकेदार जानबूझकर सही मात्रा में निर्माण सामग्री का इस्तेमाल नहीं कर रहा है.

Park problem bahadurgarh jhajjar
Park problem bahadurgarh jhajjar

By

Published : Aug 31, 2020, 4:45 PM IST

झज्जर: बहादुरगढ़ के सेक्टर-7 में बन रहे पार्क में घटिया निर्माण सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है. फुटपाथ के लिए लगाई जा रही टाइलों के नीचे सीमेंट, पत्थर और रेती का जो मिक्सर डालना चाहिए था वो नहीं डाला गया, सिर्फ पत्थर और रेती बिछाकर ही टाइलें लगाई जा रही हैं. नियम कायदों के हिसाब से पत्थर भी पूरा नहीं बिछाया जा रहा.

लोगों का आरोप है कि ठेकेदार जानबूझकर सही मात्रा में निर्माण सामग्री का इस्तेमाल नहीं कर रहा है. जिसके कारण कुछ दिनों बाद ही पार्क फिर से खस्ताहाल हो जाएगा. लोगों ने किसी सक्षम अधिकारी से पूरे निर्माण कार्य की जांच की मांग की है.

बहादुरगढ़ में बन रहे पार्क में हो रहा घटिया निर्माण सामग्री का इस्तेमाल, देखें वीडियो.

दरअसल सेक्टर-6 और 7 के डिवाइडिंग रोड के साथ हरियाणा हाउसिंग बोर्ड की ग्रीन बैल्ट बनी हुई है. ग्रीन बैल्ट को बेहतर स्वरूप देने के लिए नगर परिषद ने टेंडर लगाया था. इसके मुताबिक ग्रीन बैल्ट के दोनों तरफ फुटपाथ और बीच में खाली स्थान में मिट्टी डालकर फूलों के पौधे और पेड़ लगाए जाने हैं, लेकिन फुटपाथ के निर्माण में ही नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. नगर परिषद की चेयरपर्सन शीला राठी का कहना है कि इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों को भेजकर जांच करवाई जाएगी और अगर कोताही मिली तो ठेकेदार पर कार्रवाई भी होगी.

ये भी पढ़ें-सिरसा: फाइनल ईयर छात्रों का प्रदर्शन, एग्जाम से पहले मॉक टेस्ट की मांग की

फिलहाल शहर में नगर परिषद के द्वारा करोड़ों रुपये के विकास कार्य करवाए जा रहे हैं. सेक्टरों में ग्रीन बैल्ट को पार्क का रूप दिया जा रहा है तो रेलवे लाइन के साथ खाली जमीन को भी पार्क में तब्दील किया जा रहा है, लेकिन ऐसे में निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठना नगर परिषद के अधिकारियों और ठेकेदार की कार्यप्रणाली को शक के दायरे में ला खड़ा करता है. इसके लिए कड़े कदम उठाए जाने की जरूरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details