झज्जर: बहादुरगढ़ में हड़ताली ट्रांसपोर्टरों की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है. ट्रांसपोर्ट यूनियन से जुड़े पदाधिकारी जबरदस्ती कमर्शियल वाहनों की आवाजाही रोकने के लिए वाहनों के टायरों की हवा निकाल रहे हैं. जिससे वाहन चालक परेशान हैं. इतना ही नहीं ट्रांसपोर्टर्स हड़ताल का विरोध करने वाले कमर्शियल वाहन चालकों के साथ मारपीट भी कर रहे हैं.
ट्रांसपोर्टर पर गुंडागर्दी का आरोप
बहादुरगढ़ सेक्टर-17 मोड पर HSIIDC की ओर से माल लेकर जाने वाले कमर्शियल वाहनों को जबरदस्ती रोका जा रहा है और विरोध करने वाले वाहन चालकों के साथ मारपीट की जा रही है. आरोप है कि शिकायत के बाद भी इनपर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. जिससे कमर्शियल वाहन चालकों में रोष बना हुआ है.
कमर्शियल वाहन चालकों को साथ बदसलूकी?
परेशान वाहन चालकों का कहना है कि ट्रांसपोर्ट यूनियन के पदाधिकारी उनके साथ जबरदस्ती कर रहे हैं. कमर्शियल वाहनों के मालिक के मुताबिक ट्रकों में ऐसा सामान भी है, जो खराब होने के कगार पर है, लेकिन यहां सुनने वाला कोई नहीं है.