हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

झज्जर: शहर की सड़कों पर आवारा पशुओं कब्जा - झज्जर आवारा पशु के चलते हादसे

झज्जर शहर में आवारा पशुओं के चलते आए दिनों सड़क हादसे हो रहे हैं. जिसको लेकर कई बार शिकायत की जा चुकी है. लेकिन प्रशासन इस समस्या की ओर ध्यान नहीं दे रहा है.

Stray animals are causing road accidents in Jhajjar
शहर की सड़कों पर आवारा पशुओं कब्जा

By

Published : Aug 25, 2020, 6:04 PM IST

झज्जर: शहर की सड़कों पर इन दिनों आवारा पशुओं का कब्जा देखने को मिल रहा है. आलम ये है कि पशुओं के सड़क पर बैठे रहने के चलते आए दिनों सड़क हादसे के मामले सामने आ रहे हैं. आप तस्वीरों में देख सकते है कि किस तरह से आवारा पशु सड़को के बीचों बीच कब्जा करके बैठे हैं.

जिला प्रशासन ने कैटल फ्री अभियान चलाया हुआ है. लेकिन अभियान का धरातल पर क्या असर है ये आप स्वयं तस्वीरों में देख रहे हैं कि किस तरह से झज्जर जिला कैटल फ्री है. दिन में तो वाहन चालक जैसे तैसे करके अपने वाहनों को इनके झुंड के आगे से निकाल लेते हैं. लेकिन रात में वाहन चालकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है. कई बार तो सामने से लाइट पड़ने के बाद सड़क पर बैठे आवारा पशु दिखाई नहीं देते. जिसके चलते हादसा हो जाता है.

लंबे समय से लोगों को इस समस्या से जूझना पड़ रहा है. लेकिन अभी तक जिला प्रशासन जिले को कैटल फ्री नहीं कर पाया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि आवारा पशुओं के चलते आए दिनों सड़क हादसे हो रहे हैं. जिसकी वो कई बार अधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं. लेकिन आज तक प्रशाशन के कान तक जूं नहीं रैंगी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है.

ये भी पढ़ें:हरियाणा सरकार पर कोरोना अटैक! कैसे चलेगा विधानसभा का मानसून सत्र?

ABOUT THE AUTHOR

...view details