झज्जर: शहर की सड़कों पर इन दिनों आवारा पशुओं का कब्जा देखने को मिल रहा है. आलम ये है कि पशुओं के सड़क पर बैठे रहने के चलते आए दिनों सड़क हादसे के मामले सामने आ रहे हैं. आप तस्वीरों में देख सकते है कि किस तरह से आवारा पशु सड़को के बीचों बीच कब्जा करके बैठे हैं.
जिला प्रशासन ने कैटल फ्री अभियान चलाया हुआ है. लेकिन अभियान का धरातल पर क्या असर है ये आप स्वयं तस्वीरों में देख रहे हैं कि किस तरह से झज्जर जिला कैटल फ्री है. दिन में तो वाहन चालक जैसे तैसे करके अपने वाहनों को इनके झुंड के आगे से निकाल लेते हैं. लेकिन रात में वाहन चालकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है. कई बार तो सामने से लाइट पड़ने के बाद सड़क पर बैठे आवारा पशु दिखाई नहीं देते. जिसके चलते हादसा हो जाता है.