झज्जर: जिले के एक दर्जन गांव में चोरी की वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. पुलिस को शिकायत करने के बावजूद न तो पीड़ितों को उचित आश्वासन मिला और न ही पुलिस ने चोरी की घटनाओं का कोई सुराग लगाया. बार-बार पुलिस से मिलने के बाद भी जब पीड़ितों की सुनवाई नहीं हुई तो सभी गांव के लोग एकत्रित होकर प्रदेश की पूर्व शिक्षा मंत्री और झज्जर हलके की कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल के पास पहुंचे और उन्हें अपनी व्यथा सुनाई. पीड़ितों की सुनने के बाद विधायक ने वहीं अपने निवास स्थान से एसपी से फोन पर बातचीत की. एसपी ने विधायक को इस मामले में कार्रवाई करने की बात कही है.
ये भी पढ़ें-'आर्टिकल 15' फिल्म का विरोध, कुरुक्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम