झज्जर: लॉकडाउन के दौरान खिलाड़ियों की प्रैक्टिस के लिए झज्जर में स्पोर्ट्स कैंपस को खोला जाएगा. लॉकडाउन 4.0 के दौरान खिलाड़ियों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए झज्जर जिले के खेल परिसरों को अभ्यास के लिए खोला जा रहा है.
31 मई से खुलेंगे स्पोर्ट्स कैंपस
बता दें कि आगामी 31 मई तक सभी खेल परिसरों के खिलाड़ी एक दूसरे से शारीरिक दूरी की पालना करते हुए छोटे-छोटे समूह में अभ्यास कर सकेंगे. हालांकि, इस दौरान दर्शकों की आवाजाही नहीं रहेगी. खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग की ओर से जारी की गई गाइडलाइन को लेकर खेल स्टेडियम में खिलाड़ियों की सुविधा के लिए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) जारी किया है.
खिलाड़ी कर सकेंगे अपनी प्रैक्टिस
झज्जर के खेल परिसर को लेकर डीसी जितेंद्र कुमार ने कहा कि राज्य सरकार के दिशा-निर्देशानुसार खिलाड़ी अब एक दूसरे से शारीरिक दूरी बनाए रखते हुए और नियमों की पालना करते हुए खेल प्रांगण में अभ्यास कर सकेंगे. इन खेल प्रांगणों में खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों के बीच कम से कम दो मीटर का डिस्टेंस होना जरूरी होगा. उन्होंने बताया कि खेल परिसर में अभ्यास के दौरान खिलाडिय़ों को छोटे-छोटे ग्रुप में ही प्रशिक्षण दिया जाएगा.