हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बहादुरगढ़ में जमीन विवाद के चलते गोली मारकर हत्या, आरोपी युवक मौके से फरार - जमीनी विवाद

बहादुरगढ़ के गांव डाबोदा में जमीन विवाद के चलते कुछ लोगों ने एक व्यक्ति की हत्या कर दी और फरार हो गए. ये विवाद जमीन के रेट बढ़ जाने के कारण से चल रहा था.

shot after ground dispute in bahadurgarh
शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाते स्वस्थ्य कर्मी

By

Published : Dec 18, 2019, 10:06 AM IST

झज्जर: बहादुरगढ़ के गांव डाबोदा में कुछ लोगों ने एक व्यक्ति की गोली मार हत्या कर दी. जानकारी के अनुसार दोनों के बीच पिछले कुछ वक्त से जमीन विवाद चल रहा था. जिसके चलते आरोपी ने वीरपाल नाम के व्यक्ति की हत्या कर दी.

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बहादुरगढ़ के सिविल अस्पताल में भेजा दिया. मृतक की पहचान टांडाहेड़ी गांव निवासी वीरपाल के रुप में हुई है.

बहादुरगढ़ में जमीन विवाद के चलते मारी गोली, मौत

पुलिस के अनुसार आरोपी नीरज व वीरपाल के बीच कुछ जमीनी विवाद चल रहा था. जिसको लेकर आरोपी ने वीरपाल को 5 से 6 गोलिायां मार दी, जिससे वीरपाल की मौके पर ही मौत हो गई.

जांच अधिकारी ने बताया कि शव पोस्टमार्टम करा-कर परिजनों को सौंप दिया है साथ ही परिजनों के बयान के आधार पर आरोपी नीरज व अन्य 2 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश जारी है.

ये भी पढ़ें:किसानों से मिले दिग्विजय चौटाला, बोले- ओलावृष्टि से फसल बर्बादी पर मिलेगा 100 फीसदी मुआवजा
'रेट बढ़ने के बाद नहीं बेचना चाहता था जमीन'
परिजनों का कहना है कि वीरपाल ने अब से कुछ समय पहले नीरज की जमीन खरीदने के लिए बयाना दिया था. लेकिन अब जमीन के रेट बढ़ जाने के बाद आरोपी नीरज उस जमीन को बेचना नहीं चाह रहा था.

फरार हुए आरोपी
वहीं कुछ परिजनों ने बताया कि मंगलवार को आरोपी नीरज ने मृतक वीरपाल को अखाड़े से अपनी गाड़ी में बैठाकर गांव की ओर चला गया. डाबोदा गांव के चौक के पास पहुंचते ही आरोपी व उसके 2 दोस्तों ने मिलकर वीरपाल पर गोलियां बरसा दी और हमलावर वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए.

ये भी पढ़ें:नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : झारखंड के बाबाधाम में पुजारी ने शुरू की मुहिम

ABOUT THE AUTHOR

...view details